- Back to Home »
- Entertainment / AjabGajab »
- लौट कर आ रहा मोगली ......
Posted by : achhiduniya
16 January 2015
द जंगल बुक....
मित्रो प्रणाम ....आपको आपका बचपन याद होगा जब टेलीविज़न सेट पर यह गाना बहुत मशहूर था,जंगल जंगल बात चली है पता चला है,चड्डी पहन के फूल खिला है फूल खिला.....उस जंगल का हीरो मोगली उसका दोस्त बल्लु और साथी जल्द हि लौट रहे है। लॉस एंजिलिस डिज्नी ने अप्रैल 2016 में ‘द जंगल बुक’ को रिलीज करने का फैसला किया है।
खबर के मुताबिक, जोन फेवरियू
की इस एक्शन फिल्म को इस साल 9 अक्तूबर को रिलीज किया जाना
था। इसकी पटकथा जस्टिन माक्र्स ने लिखी है। अब डिज्नी ने इस बात की पुष्टि की है
कि यह फिल्म 15 अप्रैल 2016 को रिलीज
की जाएगी।
अभी यह निर्माण प्रक्रिया में है।फिल्म में नील सेठी मोगली के किरदार
में होंगे। साथ ही बेन किंग्सले, लुपिटा न्योंगो, क्रिस्टोफर वाल्कन, इदरिस एल्बा, बिल मुरे और स्कारलेट जॉनसन अपनी आवाज इस फिल्म में देंगे।
.jpg)
.jpg)
.jpg)
.jpg)