- Back to Home »
- Discussion »
- सुनंदा …. आखिर मुजरिम कौन......?
Posted by : achhiduniya
20 January 2015
कानून को भी अपनी साख बचाने की जरूरत.......
देश मे हत्या ,बलात्कार की घटनाए जैसे आम बात है कोई भी न्यूज चैनल हो ,अखबार हो मानो इनके बीना अधूरे है,जैसे नमक के बीना सब्जी ,चावल के
बीना दाल,बीना पत्ती के चाय क्या......? देश का कानून इतना पंगु होता जा रहा है जो कातिलो को पकड़ने मे इतनी देर होती
है या इन कातिलो, बलत्कारियों के मन से कानून का डर निकलता जा
रहा है। आरुषी मर्डर की कहानी आपके सामने है कैसे.....?आरुषी के परिवार के लोग ही अंत मे दोषी पाए गए किस तरह उन्होने कानून को गुमराह
करने की कोशिश की थी। लेकिन कानून व पुलिस प्रशासन ,सी बी आई की मुस्तैदी से वे बच नही पाए ।
उसी प्रकार अब एक
और हाई प्रोफाइल मर्डर,हत्या सामने आई जिसके तार राजनीति से जुड़े
पूर्व केंद्रीय मंत्री शशि थरूर की पत्नी सुनंदा पुष्कर 17 जनवरी 2014 को दिल्ली के
पंचतारा होटल लीला के एक कमरे में मृत पाई गई थीं। पूर्व केंद्रीय मंत्री शशि थरूर
की पत्नी सुनंदा पुष्कर की मौत के मामले में नया खुलासा हुआ है। दिल्ली पुलिस ने दावा
किया है कि सुनंदा पुष्कर की मौत अप्राकृतिक थी और चिकित्सा बोर्ड का निष्कर्ष है कि
उनकी मृत्यु जहर की वजह से हुई थी। इस मामले में दिल्ली पुलिस ने हत्या का केस दर्ज
किया है।
दिल्ली पुलिस के इस क़दम पर शशि थरूर ने एक बयान में कहा, मैं स्तब्ध हूं कि दिल्ली पुलिस ने मेरी दिवंगत पत्नी सुनंदा की मृत्यु के
मामले में अज्ञात लोगों के खिलाफ़ हत्या का मामला दर्ज किया है। मैं चाहता हूं कि इस
मामले की अच्छी तरह जांच की जाए। दिल्ली पुलिस ने सुनंदा पुष्कर मर्डर केस की जांच
तेज कर दी है। बताया जा रहा है कि इस मामले की जांच कर रही विशेष जांच टीम (एसआईटी)
का शक पूरी तरह से शशि थरूर और उनके नौकर पर गहराता जा रहा है। सूत्रों का कहना है
कि बहुत जल्द दिल्ली पुलिस शशि थरूर से पूछताछ कर सकती है तथा पूछताछ के बाद उनकी गिरफ्तारी
भी संभव है।
इस बीच यह भी ख़बर आ रही है कि दिल्ली पुलिस की एक टीम पाकिस्तानी पत्रकार
मेहर तरार से पूछताछ करने पाकिस्तान जाएगी। दरअसल अब तक के जांच में दिल्ली पुलिस की
विशेष जांच टीम (एसआईटी) इस नतीजे पर पहुंची है कि शशि थरूर सुनंदा से रिश्ते को लेकर
खुश नहीं थे। वह सुनंदा से तलाक लेकर पाकिस्तानी पत्रकार मेहर तरार से शादी करना चाहते
थे। सुनंदा इस बात को लेकर बेहद नाराज व तनाव में थीं। दोनों के बीच लगातार झगड़ा हो
रहा था, जिससे शशि थरूर तंग आ चुके थे। इसलिए पुलिस का शक शशि
थरूर और उनके नौकर पर और गहराता जा रहा है।
अब यह
देखना काफी दिलचस्ब होगा की कानून के हाथो मुजरिन कब ......?तक बचेगा और उससे भी ज्यादा यह दिलचस्ब होगा की आखिर मुजरिम कौन......? है और उसने यह हत्या क्यो....? और किसके....? कहने या किस.....? राज को छुपाने के लिए की थी । यहा
कानून को भी अपनी साख बचाने की जरूरत है।