- Back to Home »
- Entertainment / AjabGajab »
- हँसो हँसाओ मौज मनाओ....
Posted by : achhiduniya
22 February 2015
मुस्कुराकर जिंदा होने का परिचय दे ....
@ जय :यार ये बालर हमेशा बाल को पैंट से क्यू रगड़ते है....?
विजय
:क्योकि वे अंडर वियर नही पहनते.... पसीने की खुजली मिटाने के लिए......
@ प्रिंसिपल: क्लास में देर से क्यूं आए?छात्र: सर गाड़ी खराब हो गई थी।प्रिंसिपल: तो तुम्हे बस में आना था
ना।छात्र: सोचा तो था बस में आने का लेकिन आपकी बेटी सुनती ही नहीं है।
@ मां अपने बेटे से: बेटा सो जा वरना
गब्बर आ जाएगा। बेटा अपनी मां से: मां मुझे चॉकलेट दो वरना पापा से कह दूंगा कि
मेरे सोने के बाद रोज गब्बर आता है।
@ संता एक साल तक रो-रो कर औलाद के लिये
दुआ मांगता रहा! एक दिन संता के पास फ़रिश्ता आया और बोला: तुझे वाहेगुरु का वास्ता
है, पहले शादी तो कर ।
@ मुन्नाभाई: सर्किट! तू कितना पढ़ा है?
सर्किट: बीए। मुन्नाभाई: सिर्फ दो अक्षर पढ़ा और वह भी उलटा।
@ प्रेमिका: कुछ ऐसा कहो न जिससे मेरी
दिल की धड़कन तेज हो जाये और मेरा दिल जोर-जोर से धड़के, मुझे
कुछ कुछ हो! प्रेमी: भाग तेरा भाई आ रहा है!
@ चिंटी - ऑटो में बैठी और 1 पैर बहार
रखा। ड्राईवर- मैम पैर अंदर रखो। चिंटी - नहीं ,रास्ते में
हाथी मिले तो लात मारनी है...
@ स्कूल में आग लग गयी। सब बच्चे खुश थे
कि अब स्कूल नही आना पड़ेगा पर एक बच्चा उदास था। अध्यापक (छात्र से) - बेटा तुम
उदास क्यों हों? छात्र – सर आप जिंदा कैसे बचे ?
![]() |
है कोई मुझ से बड़ा डॉन तो सामने आए । |