- Back to Home »
- Property / Investment »
- सोना संभला .....चांदी लुढ़की
Posted by : achhiduniya
03 February 2015
स्थानीय सराफा बाजार में सोना 100 रुपये.......
लोगो का सोने के प्रती लगाव इस बात से जाहीर
होता है की विदेश में नरमी के बावजूद आभूषण निर्माताओं की मांग के चलते सोने में
सोमवार को लगातार दूसरे सत्र में तेजी आई। इस दिन स्थानीय सराफा बाजार में सोना 100 रुपये बढ़कर 28 हजार
450 रुपये प्रति दस ग्राम हो गया।
बीते कुछ दिनो
मे को
यह पीली धातु 250 रुपये चमकी थी। इसके उलट चांदी मुनाफावसूली के कारण 350 रुपये लुढ़ककर 38 हजार
रुपये प्रति किलो पर बंद हुई। पिछले सत्र में यह 800 रुपये
उछली थी। सिंगापुर के अंतरराष्ट्रीय सराफा बाजार में सोना 0.5 फीसद टूटकर 1278.27 डॉलर प्रति औंस हो गया।
चांदी 0.9 फीसद फिसलकर 17.84 डॉलर
प्रति औंस पर पहुंच गई। घरेलू बाजार पर भी इसका असर पड़ा।
यहां सोना आभूषण के भाव 120 रुपये घटकर 28 हजार 100 रुपये प्रति दस ग्राम हो गए।आठ ग्राम वाली गिन्नी
पूर्वस्तर 24 हजार रुपये पर यथावत रही। चांदी साप्ताहिक डिलीवरी 185 रुपये गंवाकर 37 हजार
950 रुपये प्रति किलो बोली गई। चांदी सिक्का बीते सत्र के
स्तर 63000-64000 रुपये प्रति सैकड़ा पर बना रहा।[साभार]