- Back to Home »
- Technology / Automotive »
- तकनीक का गलत उपयोग .......पथभ्रष्ट होते यूजर्स .......
Posted by : achhiduniya
03 February 2015
भविष्य से भी खिलवाड़
होता जा.....
आज के युवा हो
या वरिष्ठ सभी को वाट्स-अप+फेसबुक की इतनी बुरी लत लगती जा रही है, मानो किसी डर्ग एडिट की तरह बिना इनका उपयोग किए अपने दिन को बेकार मानते
है। जिससे उनके सेहत के साथ भविष्य से भी खिलवाड़
होता जा रहा है। फेसबुक पर दिखने वाले पॉर्न लिंक पर गलती से भी क्लिक ना करें।
ऐसा करना आपके कंप्यूटर के लिए घातक साबित हो सकता है। जानकारी के लिए बता दे कि
पिछले कई दिनों से इस तरह के पॉर्न लिंक पर क्लिक करने से करीब 210,000 यूजर्स के कंप्यूटर प्रभावित हुए हैं।
आज का युवा वर्ग हो या वरिष्ठ सभी कही
न कही ऐसी गलतिया करते है। आपको आपके किसी फ्रेंड के अकाउंट से शेयर किया हुआ एक
पॉर्न वीडियो का लिंक दिखता है। जब आप इस लिक पर क्लिक करते हैं,कृपया ऐसा करने की बिलकुल कोशिश ना करें।एक नया वेब पेज़ खुलता है। इस पेज
पर कुछ देर तो वीडियो चलता है इसके बाद आपकी स्क्रीन पर एक फ्लैश अपडेट डाउनलोड
करने के लिए मैसेज़ दिखाई देता है। और असली समस्या यहीं से शुरू होती है। आप जैसे
ही इस लिंक पर क्लिक करते हैं आपके कंप्यूटर पर ट्रोजन नाम का वायरस हमला करता जो
आपके कंप्यूटर के माउस और की बोर्ड को खराब कर सकता है।
एक बार इस वायरस की चपेट
में आने के बाद आपकी समस्या और ज्यादा बढज़ाती है। यह वायरस आपके अकाउंट से आपके 20
फ्रेंड को टैग करते हुए पॉर्न वीडियोज़ के लिंक भेजता है उनकी टाइम
लाइन पर भेजता है। इस खबर के माध्यम से हम आपको सचेत करना चाहते कि अगर आपसे पास
इस तरह का कोई लिंक आता है तो आप उसे इग्नोर करें। सबसे पहले तो आप ऐसी साइड की तरफ
जाने से बचे अगर फिर भी जाना चाहे तो अपनी [जैसे: धोखाजी,जालसाजी,पैसे की बरबादी] व अपने कंप्यूटर की सुरक्षा का ध्यान जरूर रखे ।