- Back to Home »
- Entertainment / AjabGajab »
- करोड़ो जीत कर भी कंगाल .....
Posted by : achhiduniya
06 February 2015
. करीब 3.6 करोड़ रुपए मिले थे.....
कौन बनेगा करोडपती की प्रतियोगिता जीतने के बाद
अचानक सुर्ख़ियो मे आए सुशील
बिहार के बेहद गरीब फैमिली से थे। उन्होंने
के॰बी॰सी॰ सीजन
पांच में 5 करोड़
की प्राइज मनी जीता था। लेकिन सुशील की बदली हुई किस्मत फिर से पहले
जैसी हो गई है वे फिर से गरीब हो गए हैं। इस वक्त सुशील के पास न तो ढंग की जॉब है, न ही उतना पैसा। के॰बी॰सी॰ के
पांचवें सीजन में पांच करोड़ का इनाम जीतने वाले सुशील कुमार साल 2011 एक हीरो बन कर उभरे थे।
वे उस वक्त तक के पहले प्रतिभागी थे।जिन्होंने
पांच करोड़ का इनाम जीता था। हालत यह है कि कुछ समय के लिए मोतिहारी में
कम्प्यूटर ऑपरेटर रह चुके सुशील के पास इन दिनों कोई काम नहीं है। केबीसी जीतने के बाद उन्हें रूरल डिवेलपमेंट
मिनिस्ट्री के ब्रैंड ऐंबैसडर के लिए इन्विटेशन जरूर मिला था। लेकिन वक्त
हमेशा एक सा तो रहता नहीं। वैसे
के॰बी॰सी॰ में जीत के बाद उन्होंने कहा था।कि वह दिल्ली आकर आई॰ए॰ एस॰ऑफिसर बनने
के लिए कोचिंग करना चाहते हैं, लेकिन यह सपना भी उनका अधूरा ही रह गया।
सुशील
कुमार का कहना है कि और कुछ नहीं तो वह स्कूल टीचर तो बन ही सकते हैं, क्योंकि उनके पास बी॰एड॰ की डिग्री है।टैक्स
वगैरह कटने के बाद उन्हें प्राइज़ मनी के रूप में करीब 3.6 करोड़ रुपए मिले थे। सुशील के
अनुसार अब उनके पास ज्यादा पैसे नहीं बचे।कुछ पैसा उन्होंने पुश्तैनी घर बनाने में
लगा दिया और कुछ भाइयों के बिजनेस में जिसके बाद वे फिर से पहले की तरह गरीब हो गए
हैं।