- Back to Home »
- Job / Education , State News »
- इंजीनियरिंग, फार्मेसी, टेक्निकल कोर्सेस मुफ्त मे......
Posted by : achhiduniya
06 February 2015
आर्थिक
रूप से कमजोर स्टूडेंट्स के लिए....
देश के सर्व
शिक्षा अभियान के तहत गरीब क्षात्रों के लिए जो आर्थिक रूप से कमजोर [स्टूडेंट्स]
पैसों की कमी
पढ़ाई के आड़े नहीं आएगी। दरअसल, जिन
स्टूडेंट्स के पैरेंट्स की सालाना इनकम
छह लाख रुपए से कम है उन्हें इंजीनियरिंग
और दूसरे टेक्निकल कोर्सेज मुफ्त कराए जाएंगे।
ऑल इंडिया काउंसिल फॉर टेक्निकल एजुकेशन (एआईसीटीई) 2015-16 सत्र से इस नियम को शुरू
करने जा रही है। इस नए नियम के अनुसार
उत्तर प्रदेश टेक्निकल यूनिवर्सिटी से जुड़े करीब 300
इंजीनियरिंग कॉलेज ये 7000 सीटें ऑफर करेंगे।
आपको बता दें पहले से ही एआईसीटीई
के कॉलेजों में आर्थिक रूप से कमजोर स्टूडेंट्स के लिए
इंजीनियरिंग, फार्मेसी, होटल
मैनेजमेंट और फैशन डिजाइनिंग कोर्सेस में सीटें रिजर्व हैं।