- Back to Home »
- Knowledge / Science »
- नया पैन कार्ड है बनाना या खोया हुआ है पाना जाने कैसे.....?
Posted by : achhiduniya
05 February 2015
आवेदन
संबंधी जानकारी चाहिए तो इस.....
पैन कार्ड जरूरी दस्तावेजो मे से एक है,इसे संभाल कर रखना
उतना ही जरूरी है जितना वोटर कार्ड,राशन कार्ड ड्राइविंग लाइसेंस,
इत्यादी..... ऑनलाइन पैन कार्ड के लिए आवेदन करना बहुत
आसान है। इसके लिए आपको ऑनलाइन एक फॉर्म भरना होता है
पर इसके बाद प्रक्रिया को पूरा करने के लिए आपको आपने
दस्तावेज आयकर पैन सेवा कार्यालय में भेजना होता है। एक बार
जैसे ही आपने साइट फॉर्म भरकर अपने पेपर भेज दिए तो कुछ
ही दिन में प्रक्रिया पूरी होने के बाद पैन कार्ड आपके दिए गए पते
पर डॉक सेवा द्वारा भेज दिया जाता है। अगर आवेदन संबंधी
जानकारी चाहिए तो इस हेल्पलाइन नं 18001801961 पर कॉल
कर सकते हैं।फॉर्म को जमा करने के लिए आपको दस्तावेजों को
भी साथ में ही यूनिट वेबसाइट में अपलोड करना होता है। जिसके
लिए आपको अपना पहचान पत्र पते एवं जन्मतिथि सहित और
पासपोर्ट साइज स्केन्ड फोटोग्राफ को अपलोड करना होगा। पहचान
पत्र में वोटर आईडी, आधार कार्ड, ड्राइविंग लाइसेंस ,हथियार का
लाइसेंस, राशन कार्ड जिसमें आवेदक का फोटो लगा हो, को मान्य
किया जाएगा। इसके लिए आप आयकर विभाग की आधिकारिक
वेबसाइट पर पूरी प्रक्रिया कर सकते हैं। अब बात करते है खो गए
पैन कार्ड की, अगर आपका पैन कार्ड खो गया हो तो उसकी
ऑनलाइन कॉपी इस तरह से निकाली जा सकती है। इसके लिए
सबसे पहले tin.tin.nsdl.com/pan/correction.Htmll लॉग ऑन
कर पैन चेज रिक्वेस्ट फॉर्म भरें। पुराने पैन कार्ड में बिना कोई
बदलाव किए कार्ड री-इशू करने के लिए फॉर्म को पूरी तरह भरें
लेकिन फॉर्म के बाएं तरफ मार्जिन में किसी भी बॉक्स पर टिक न
करें। अगर कम्यूनिकेशन एड्रेस भारत का है तो आपको 105 रुपए
(93.00+12.36 प्रतिशत सर्विस टैक्स) जमा करने होंगे, वहीं अगर
एड्रेस भारत से बाहर का है तो 971 रुपए जमा करने होंगे। यह
फीस डिमांड ड्राफ्ट, चैक, क्रैडिट कार्ड/ डेबिट कार्ड या नेट बैंकिंग
के जरिए जमा करवाए जा सकते हैं। पेमेंट करने के बाद
एक्नॉलेजमेंट स्क्रीन नजर आएगी। आपको इसे सेव कर इसका
प्रिंट लेना होगा। इस पर 2 पासपोर्ट साइज फोटो चिपका कर
फोटो पर ही क्रॉस सिग्नेचर करने होंगे। इस एक्नॉलेजमेंट के साथ
नीचे दिए गए जरूरी दस्तावेज लगा कर इसे एनएसडीएल को इस
पते पर भेजना होगा - एनएसडीएल ई-गवर्नेस इंफ्रास्ट्रक्चर
लिमिटेड, 5वीं मंजिल, मंत्री स्टर्लिग, प्लॉट नंबर 341, सर्वे नंबर
997/8, मॉडल कॉलोनी, दीप बंगला चौक के पास, पुणे – 411016
इसके बाद पूरी सरकारी प्रक्रिया होने पर आपको पैन कार्ड दिया
जाएगा। [वेब साभार]