- Back to Home »
- Lifestyle / GreatAchievers »
- मफ्लर मैन मे है दम ......
Posted by : achhiduniya
04 February 2015
युवाओ पर चला जादू .....
जहा एक तरफ ठंडी अपना ज़ोर दिखा रही है मानो ऐसा लग रहा है केजरीवाल का प्रचार
कर रही हो। दिल्ली में आए नए चुनावी सर्वे के बाद
अचानक मफलर की बिक्री बढ़ गई है। हालांकि कल से सर्दी बढ़ी है लेकिन चुनावी गर्मी
दिल्ली पर हावी हो गई है।लोग ठंड से बचने के लिए हर संभव प्रयास कर रहे है वही मफलर बाजार मे आई तेजी से “आप”को प्रचार करने मे सहयोग मिल रहा है।
जिसके चलते युवा पीढ़ी पर केजरीवाल का रंग चढ़ गया है।20 से 50 साल के मतदाता धड़ाधड़ मफलर खरीद रहे हैं। अब
स्थिति यह आ गई है कि टी-शर्ट केजरीवाल भी मार्केट में आ गई है। विश्वविद्यालयों
एवं अन्य उच्च शिक्षण संस्थानों में मफलर और टी-शर्ट
दिखाई दे रहे हैं।कुछ लोग इसे अपनी लाइफ
स्टाइल मे शामिल करते जा रहे है।