- Back to Home »
- Tours / Travels »
- एक ही टिकट में टूरिस्ट पिक्चर ......
Posted by : achhiduniya
07 February 2015
गैलरी जैसी ऐतिहासिक स्थलों.....
नवाबो
के शहर लखनऊ मे टूरिजम को
बढ़ावा देने के लिए लखनऊ के ऐतिहासिक स्थलों पर ई-टिकटिंग फेसिलिटी
14 फरवरी को लॉन्च
किया जाएगा।लखनऊ में जिला मजिस्ट्रेट राज शेखर ने बताया ऑनलाइन टिकटिंग का सॉफ्टवेयर डिवेलप
कर लिया गया है उन्होंने कहा,एक पेमेंट गेटवे बनाने पर काम जारी है और 10 फरवरी तक सभी बैंक के साथ इसे लिंक कर दिया जाएगा।फिलहाल
यह सुविधा बड़ा
इमामबाड़ा,छोटा इमामबाड़ा
और हुसैनाबाद ट्रस्ट की पिक्चर गैलरी जैसी ऐतिहासिक महत्व की जगहों के लिए उपलब्ध होगी।
बड़ा इमामबाड़ा लखनऊ के नवाब असफ-उद-दौला द्वारा 1784 में बनवाया गया था और अवध के तीसरे
नवाब मुहम्मद अली शाह ने 1838 में छोटा इमामबाड़ा बनवाया था। इस सुविधा को यूजर फ्रेंडली और सुविधाजनक
बताते हुए उन्होंने कहा कि शुरुआत में यह काम एक प्राइवेट कम्पनी करेगी जिसके कुछ महीने
बाद ट्रस्ट इसे अपने हाथों में ले लेगा। ई-टिकट्स के फॉर्म्स पर पर्सनल वेबकैम से ली
हुई पासपोर्ट साइज फोटो लगेगी जो टिकटिंग सर्वर पर अपलोड कर दी जाएगी।
राज शेखर ने
बताया कि ई-टिकट के लिए कोई एक्स्ट्रा फीस नहीं ली जाएगी। एक ऐसा कॉम्बो टिकट पैक तैयार
करने के बारे में विचार किया जा रहा है जिसके जरिये एक ही टिकट में टूरिस्ट सभी ऐतिहासिक
इमारतें घूम सकें।