- Back to Home »
- Politics »
- क्या....?ग़रीबों के लिए अध्यादेश लाना अपराध...मोदी
Posted by : achhiduniya
04 February 2015
आम लोग अपने घरों पर
बिजली बना सकेंगे......
मोदी ने कहा, ग़रीबी की
ड्रामेबाज़ी करने वालों से बचिए...ग़रीबी क्या होती है, हमने
बचपन से देखा है। आम आदमी पार्टी पर निशाना साधते हुए मोदी ने कहा, जो स्विस बैंक के अकाउंट नंबर अपनी जेब में लेकर घूमते हैं, उन्हें ही नहीं पता कि उनके अकाउंट में किसके पैसे हैं। मोदी ने कहा,
कांग्रेस पार्टी ने आपके 15 साल बर्बाद कर
दिए...वो बड़ी पार्टी थी...पुरानी पार्टी थी...तो उसकी बर्बाद करने की ताक़त भी
थोड़ी ज्यादा थी...फिर दूसरे टेम्पररी आए...वो छोटे थे...नए थे...ताक़त कम
थी...उन्होंने आपका एक साल तबाह कर दिया।
मोदी ने अप्रत्यक्ष रूप से कांग्रेस पर
निशाना साधते हुए कहा कि इस चुनाव में माँ-बेटे पर मीडिया वाले भी ध्यान नहीं दे
रहे हैं।उन्होंने कहा,जब जनता का मिज़ाज रूठ जाता है तो लोग
कहाँ से कहाँ पहुँच जाते हैं...न कोई देखने को तैयार है, न
सुनने का तैयार। अध्यादेश लाने के लिए भाजपा की हो रही आलोचना पर मोदी ने कहा,
हम ई-रिक्शा वालों के लिए अध्यादेश लाए हैं...क्या ग़रीबों के लिए
अध्यादेश लाना अपराध है।
मोदी ने कहा कि वो दिल्ली में चुनाव जीतने पर रूफ़ टॉप पालिसी
लाएंगे जिसके तहत आम लोग अपने घरों पर बिजली बना सकेंगे, जिसे
सरकार ख़रीदेगी। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने दिल्ली के रोहिणी
में एक चुनावी रैली में आम आदमी पार्टी और कांग्रेस पर निशाना साधा। दिल्ली विधानसभा
चुनावों के लिए में सात फ़रवरी को मतदान होना है।