- Back to Home »
- Crime / Sex »
- महिलाएं 18 कि उम्र में....जबकि पुरूष 17 की उम्र में.....
Posted by : achhiduniya
04 February 2015
कौमराय भंग होना गंभीर समस्या.......
आए दिन बड़ो और बच्चो पर सेक्स के
प्रती हो रहे अध्यानों से इस बात का अंदाजा तो लगाया ही जा सकता है,किस तरह सेक्स
को नजरंदाज करना महंगा पड़ सकता है, क्योकि अमेरिका
के सैन फ्रांसिस्को में किए गए एक अध्ययन में यह बात सामने आई है कि महिलाएं के
सेक्स के लिए सबसे मुफिद साल 26 है. 26
साल के
उम्र में महिलाएं सेक्स के दरम्यान ‘पीक’
पर
पहुंचती हैं|
अध्ययन में कहा गया है कि अगर 26
कि
उम्र में महिलाएं सेक्स करती हैं तो वें खुद को सबसे ज्यादा आनंदित महसूस करेंगी.
अगर बात पुरूषों के चरमोत्कर्ष की कि जाए तो ऐसा पुरूषों के साथ 32
की
उम्र में होता है| इस अध्ययन में 1,000 एडल्ट्स
को शामिल किया गया था. ‘पीक’ को डिफाइन करते हुए कहा गया
है कि सेक्स के बाद ऐसा कहना कि उन्होनें अपने जिंदगी की ‘सबसे
बेस्ट सेक्स किया।
यह अध्ययन अटलांटा के
सेक्स टॉय मैन्यूफैक्चरर LoveHoney.com ने किया है. रिजल्ट में यह
बात भी सामने आया है कि 24 साल की उम्र में अटलांटा की
महिलाएं सबसे ज्यादा सेक्स करती हैं जबकि पुरूष 27 की
उम्र में । सर्वे में यह बात भी सामने आई है,कि महिलाएं 18 कि उम्र में अपनी वर्जीनिटी
खो देती हैं जबकि पुरूष 17 की उम्र में।
भारत मे भी इस प्रकार के अध्यनों से यह बात स्पषठ हो गई कि सेक्स
के प्रती युवाओ मे कच्ची उम्र व् जन जागर्ती कि कमी से कम उम्र मे ही कौमराय भंग होना गंभीर
समस्या का रूप लेती जा रही है।