- Back to Home »
- Technology / Automotive »
- भविषय के हवाई जहाजो में कोई खिड़की नहीं होगी........
Posted by : achhiduniya
09 February 2015
अविसमर्णीय किसी रोमांच से कम नही होगा.....
दिन-प्रतिदिन तकनीक मे हो रही तरक्की का अंदाज इसी बात लगाया जा
सकता है कि आने वाले समय मे बिना खिड़की के
हवाई जहाज मे सफर का लोग लुत्फ ले पाएंगे। खूबसूरत वादियां,समंदर और हरे
भरे जंगल पार करते हवाई जहाज या फ्लाइट की खिड़कियों से बाहर झांकते लोग आने वाले
समय में ये पुराने जमाने की बात होने वाली है। एक ब्रिटिश डेववलेपर जल्द ही ऐसे
प्लेन का टेस्ट करने वाले हैं जिनमें कोई खिड़की नहीं होगी, बल्कि
इनमें खिड़की की जगह स्क्रीन लगी होगी।
इतना ही नहीं यात्री ये भी जान पाएंगे कि वो
कौन सी जगह है और उसकी क्या खासियतें हैं।इतना ही नही यात्री अपनी सुविधा के हिसाब
से स्क्रीन बदल पाएंगे, स्क्रीन पर इंटरनेट सर्फिंग की सुविधा
भी मिलेगी। यात्रियो के लिए सफर का सफर और बैठे-बैठे समय के सद उपयोग के साथ देश,प्रदेश कि जानकारी से भी रूबरू होने का बेहतरीन मौका जो अविसमर्णीय और
किसी रोमांच से कम नही होगा। वैज्ञानिकों और इंजीनियरों ने इसे 'द विंडोलेस केबिन विद अव्यू' का नाम दिया है। इस
प्लेन के जरिए डेवलपर अब प्लेन में फुल लेंथ स्क्रीन के चलन को शुरू करना चाहते
हैं। इस तरह के प्लेन से यात्रियों को बाहर का सारा नजारा देखने की सुविधा मिलेगी।
ऐसे विमानों में बाहर की ओर कैमरे लगे होंगे जो अंदर स्क्रीन पर बाहर की हर तस्वीर
दिखाएंगे। ये स्क्रीन न सिर्फ बाहर की खूबसूरती दिखाएगी बल्कि एक मल्टीमीडिया
स्क्रीन होगी जिसका कई तरीकों से इस्तेमाल हो सकेगा। विमानों से कई तरह के फायदे
भी होंगे इन पतली, हल्की स्क्रीन के इस्तेमाल से विमान का
भार कम होगा। विमान का भार कम होने का मतलब है ईंधन की कम खपत और कम ईंधन की खपत
से वातावरण में कार्बनडाइ ऑक्साइड का प्रदूषण तो अब तैयार हो जाइए ऐसे हवाई जहाजों
में सफर करने के लिए जिसमें आपको विंडो सीट के लिए परेशान होने की जरूरत नहीं
होगी। अब बाहर का नजारा आपके सामने, आपकी सुविधा के हिसाब से
आपकी स्क्रीन पर होगा।