- Back to Home »
- State News »
- बेटियों को सेविंग के साथ टैक्स छूट.....
Posted by : achhiduniya
09 February 2015
9.1 फीसद का
ब्याज मिलेगा.....
केंद्र
सरकार की सुकन्या समृद्धि योजना को आयकर की धारा 80-सी से जोड़
लिया गया है। बेटियों की पढ़ाई और शादी की सोच को ध्यान में रखते हुए, योजना की घोषणा कुछ ही दिन पहले हुई है। इसके चलते पैदा होने से लेकर 10
साल तक की लड़की का खाता खोला जा सकता है। इसके तहत 9.1 फीसद का ब्याज तो मिलेगी ही, साथ ही टैक्स छूट का भी
लाभ मिलेगा। वर्तमान में यह छूट डेढ़ लाख रुपए चल रही है, जिसे
आगे चलकर बढ़ाया भी जा सकता है।
इस कारण अकाउंट धारक को एलआइसी, एफडी आदि में किए गए निवेश की तरह ही लाभ मिल सकेगा।। अब बेटियों को सेविंग के साथ टैक्स छूट का लाभ भी
मिलेगा। हालांकि इसका अनुपालन होने में थोड़ा वक्त लगेगा। अभी इसमें कई पड़ाव हैं, लेकिन इससे पूर्व इसे और आकर्षित बनाने का प्रयास किया जा रहा है।
वहीं
लोगों का मानना है कि 1.5 लाख की यह छूट तो अन्य स्कीमों में
निवेश करके भी मिल रही हैं। जानकारों के अनुसार, यह तब और
प्रभावी हो सकती है, जब इसके अतिरिक्त भी छूट दी जाए,
क्योंकि अभी तक पब्लिक प्रोविडेंट फंड, नेशनल
सेविंग सर्टिफिकेट, किसान विकास पत्र, एलआइसी,
एफडी आदि में भी इतनी ही छूट मिलती है, जबकि
इसके तहत अतिरिक्त छूट मिलनी ही चाहिए।फिलहाल इसे उत्तर प्रदेश सरकार का प्रयास में लाने जा रही है.