- Back to Home »
- International News »
- हांगकांग में मार्च शांतिपूर्ण तरीके.....
Posted by : achhiduniya
02 February 2015
लोकतंत्र के लिए
हजारों ने किया.....
लोकतंत्र समर्थक
हजारों प्रदर्शनकारी करीब दो महीने पहले शहर के कई भागों में हुए सामूहिक प्रदर्शन
बंद होने के बाद पहली बार हांगकांग की सड़कों पर उतरे। मध्य हांगकांग में इस आंदोलन
के प्रतीक येलो अंब्रेला (पीला छाता)
के साथ लोगों ने सच्चे वयस्क मताधिकार के लिए नारे लगाए। आयोजकों ने
कहा था कि रैली में 50 हजार लोग आएंगे।
एएफपी के एक
संवाददाता ने अनुमान लगाया कि दोपहर तक कई हजार लोग मार्च में शामिल हुए लेकिन
आधिकारिक संख्या उपलब्ध नहीं है। पुलिस ने चेताया है कि दिसंबर की तरह मुख्य
मार्गों पर कब्जा करने के प्रयास फिर से किये जा सकते हैं। हालांकि किसी
प्रदर्शनकारी संगठन ने यह घोषणा नहीं की है कि उसका मुख्य मार्गों पर फिर से कब्जा
करने का इरादा है और दोपहर में मार्च शांतिपूर्ण
तरीके से शुरू हुआ।[ नेट साभार ]