- Back to Home »
- Job / Education »
- दिक्कतो से होंगे मुक्त......दोस्तो की सलाह मिलेगी मुफ्त.......
Posted by : achhiduniya
12 March 2015
पढ़ाई की बाते फेसबुक पर करे शेयर.....आएंगे
अच्छे अंक....
मित्रो प्रणाम......आज के युग मे इंटरनेट का इस्तेमाल लगभग सभी करते
है कोई ज्ञान पाने,कोई काम पाने,कोई समय बिताने,कोई समय बर्बाद करने लेकिन अगर इसे पढ़ाई के लिए उपयोग मे लाया जाए तो नए आयामो
को पाया जा सकता है जाने कैसे......? फेसबुक पर किए जाने
वाले कुछ काम जैसे लिंक शेयर करना और दोस्तों की गतिविधियों पर ध्यान देना पढ़ाई
में अच्छे नंबर लाने में मददगार साबित हो सकते हैं।
फेसबुक पर दोस्त बनाना और
सामाजिक दायरा बढ़ाना विद्यार्थियों को पढ़ाई में अच्छे अंक लाने में मददगार हो
सकता है शोध में छात्रों की ओर से सोशल नेटवर्किंग वेबसाइट और फेसबुक पर बिताए
जाने वाले समय पर गौर किया गया है। शोध में ये भी पाया गया है कि जल्दबाजी में
किसी नतीजे पर पहुंचना बुद्धिमानी नहीं होगी। ऐसा नहीं है कि फेसबुक पर वक्त
गुजारने से ही अच्छे अंक आ जाएंगे, बल्कि यह उन गतिविधियों
पर निर्भर करता है, जिसके लिए छात्र फेसबुक पर समय व्यतीत
करते हैं।
3,800 कॉलेज छात्रों पर उनके फेसबुक व्यवहार के
अध्ययन पर किए गए शोध में इस बात का खुलासा हुआ है। आयोवा स्टेट युनिवर्सिटी के
शिक्षा विभाग में प्रोफेसर रेनॉल जुंको का कहना है कि यदि छात्र अपने सामाजिक
दायरे के प्रति प्रतिबद्धता दिखाते हैं, तो वो शैक्षिक
संस्थान के प्रति भी प्रतिबद्ध हो सकते हैं।
साथ ही शिक्षा के क्षेत्र में सफलता
के लिए यह एक जरूरी कारक है। बता दें कि ये अध्ययन जर्नल ऑफ एप्लाइड डेवलपमेंट
साइकोलॉजी में प्रकाशित हुआ है।