Posted by : achhiduniya 28 March 2015

आप की नेता मेधा पाटकर प्रथमिक सदस्यता से 
इस्तीफा दे दिया.....

राष्ट्रीय परिषद की बैठक के बाद केजरीवाल समर्थक नेताओं की ओर से लगाए गए आरोप पर योगेंद्र यादव और प्रशांत भूषण ने जवाब दिया। योगेंद्र यादव ने कहा कि आज बैठक में जो भी हुआ वो बहुत ही घटिया हरकत थी। उन्होंने फिर सारी बातें दोहराई और कहा कि गोपाल राय की अध्यक्षता के दौरान मनीष सिसोदिया मंच पर आए और हमें निकालने का प्रस्ताव कर दिया। 


इस प्रस्ताव का किसी ने भी अनुमोदन नहीं किया। प्रस्ताव पारित हो गया और चारों नेताओं को सभी पदों से हटा दिया गया। कापसहेड़ा में हुई आम आदमी पार्टी की नैशनल काउंसिल की मीटिंग में इन दोनों नेताओं के साथ अजीत झा और प्रफेसर आनंद कुमार की भी छुट्टी कर दी गई है। 247 सदस्यों ने इन्हें बाहर निकालने के प्रस्ताव का समर्थन किया, जबकि 8 सदस्य विरोध में थे। आम आदमी पार्टी नेता आशीष खेतान ने कहा कि बैठक में प्रशांत भूषण और योगेंद्र यादव ने ड्रामा किया। 


उन्होंने कहा कि लोकतांत्रिक प्रक्रिया का पालन किया गया है और किसी तरह की मारपीट नहीं हुई। आप की कार्यकारिणी से योगेंद्र यादव सिहत अन्य चार नेता को निकाले जाने के बाद योगेंद्र यादव के बचाव में आप की नेता मेधा पाटकर भी आ गई हैं। उन्होंने आज की घटना को दुखद कहा तथा आंदोलन की राजनीती को और मजबूत करने की जरूरत पर बल दिया। उन्होंने आज की घटना से आहत होकर आप की प्रथमिक सदस्यता से इस्तीफा दे दिया है। 


इससे पहले, आम आदमी पार्टी की राष्ट्रीय कार्यकारिणी से बाहर निकाले गए नेता योगेंद्र यादव व प्रशांत भूषण ने प्रेस क्लब में अपनी बात मीडिया के सामने रखी। अपने ऊपर लगे आरोपों का जवाब देते हुए योगेंद्र यादव ने कहा कि हम दुख और शर्मिंदगी के साथ बैठे हैं। बैठक में घटिया हरकत हुई। मारपीट के दौरान केजरीवाल चुप रहे और ज्यादार बोगस वोटिंग हुई। 


प्रशांत भूषण ने भी इस बैठक को अवैध व असंवैधानिक करार दिया। आज आप की राष्ट्रीय कार्यकारिणी से प्रशांत भूषण, योगेंद्र यादव, आनंद प्रधान और अजित को बाहर कर दिया गया। उधर, इस मामले पर सफाई देते हुए आप ने कहा कि इन्हें पार्टी की बैठक में प्रस्ताव पास कर निकाला गया है।

Leave a Reply

Subscribe to Posts | Subscribe to Comments

Translate

Business Advertise T.B

Commercial Adv T.B.

Today's IMP News Headline’s {सुर्खियां }

बसंत पंचमी पर एक करोड़ से अधिक श्रद्धालुओं ने गंगा और संगम में डुबकी लगाई।@ वैष्णो देवी यात्रा स्थगित, कटरा में भारी बारिश और भवन में बर्फबारी, जम्मू में मौसम बेहद खराब।@ राहुल गांधी से खफा शशि थरूर, कांग्रेस की बैठक से कर सकते हैं किनारा- सूत्र।@ जनगणना 2027: 1 अप्रैल से पूछे जाएंगे ये 33 सवाल, सरकार ने जारी की पूरी लिस्ट।@ नोएडा के शिव नादर स्कूल को मिली बम से उड़ाने की धमकी, मौके पर पहुंची पुलिस।@ गैंगस्टर रवि पुजारी गिरफ्तार, रेमो डिसूज़ा से रंगदारी और धमकी मामले में मुंबई पुलिस की बड़ी कार्रवाई।@ हिंसा की विचारधारा को छोड़ विकास की मुख्यधारा से जुड़ें-अमित शाह ने नक्सलियों से की अपील।@ युवराज मेहता के डूबने पर NGT ने नोएडा की डीएम से मांगा जवाब, सिंचाई विभाग की लापरवाही भी सामने आई।@ छत्तीसगढ़ के स्टील प्लांट में हादसा, बिहार के 6 मजदूरों की दर्दनाक मौत, गांव में पसरा मातम।@ अदाणी टोटल गैस 3 महीने में 34,000 घरों को दिए PNG कनेक्शकन, अदाणी एनर्जी ने हासिल की ये उपलब्धि।@ तिरुपरंकुंद्रम दीपथून विवाद केस में सुप्रीम कोर्ट ने केंद्र और ASI से मांगा जवाब।@ सीमाएं होंगी और सुरक्षित, भारत-EU डिफेंस डील से बढ़ेगा भरोसा।@ चुनाव आयोग ने लॉन्च किया ECINet App, ऐप से मिलेगी सटीक जानकारी।@ US-हिरासत में 5 साल का बच्चा, ट्रंप के अधिकारियों पर भड़कीं कमला हैरिस।@ संजय कपूर प्रॉपर्टी मामला, प्रिया कपूर ने शुरू की कानूनी लड़ाई।@ गोरखपुर से रिवॉल्वर रानी गिरफ्तार, 150 से ज्यादा लोगों से की ठगी।@ धार भोजशाला में आज नमाज और पूजा एक साथ, पुलिस के 8000 जवान तैनात।

Social Adv C.B.

अन्य खबरों के लिए हमारे सहयोगी मीडिया संस्थान पर विजिट करें। https://aniltvnews.blogspot.com

Advertise Section C.B.

Important....Video

" लाड़की बहन नहीं सुरक्षित CM देवेंद्र फडनवीस मंत्री चंद्रशेखर बावनकुले के गृहराज्य में"

होनहार काबिल युवाओ के लिए {JOB Corner} नौकरी विभाग

जल्द ही नए रोजगार की संधि उपलब्ध होगी।

Business Adv M.B.

Common Advertise M.B.

Govt's green signal to CSR fund spending for 'Har Ghar Tiranga' campaign“दुनिया मे भारत की पहचान-आन-बान-शान-जान.....“तिरंगा” “गर्व करे भारतीय होने पर”

जीवन सवारें सुविचार

@ हम बहुत व्याकुल,गुस्सैल और आत्मकेंद्रित हो रहे हैं। दूसरों के प्रति सहयोग और जीवन के प्रति आस्था को मजबूत कीजिए। प्रेम,अनुराग और सहृदयता जीवन मूल्य हैं। इनको केवल शब्द समझने से बचना होगा। @जिस किसी चीज से जीवन में प्रेम छूटता जाता है, समय और स्नेह छूटता जाता है। वह बासी होती जाती है। हमारी जिंदगी में बासी होते रिश्ते इसकी गवाही दे रहे हैं। जिंदगी को प्रेम की धूप,थोड़ा इत्मिनान दीजिए।@ ऐसी आंखें जिनके सपने की सीमा सीमित होती है,वह अपने जीवन को विस्तार नहीं दे पातीं। अपने साथ थोड़ा दूसरों के लिए सोचना जिंदगी को सुकून,आनंद और सुख देता है।

Common Advertise B.B.

Common Advertise B.B

Flash Back Important News

Request Massage

मित्रो प्रणाम.....यदि आपके पास कोई लेख,प्रेरक कहानियॉ, सकारात्मक विचार,अद्भुत जानकारी या किसी व्यक्ति विशेष की खास उपलब्धि कि जानकारी है,जो आप हमसे और हमारे मित्रो के साथ सांझा करना चाहते हैं,तो क्रप्या उसे अपनी फोटो के साथ हिन्दी में हमे E-mail करें।हमारी Id:- achhiduniya@gmail.com जरूरत के मुताबिक उसमे कुछ परिवर्तन करने या सम्पूर्ण करने की जरूरत पड़ने पर त्रुटी मुक्त करके हम आपके नाम और फोटो के साथ हमारे अच्छी दुनिया न्यूज पोर्टल पर प्रकाशित करेंगे।

- Copyright © AchhiDuniya Online Electronic Media News Portal & E-Paper -KevoxTech- Powered by KevoxTech - Designed by AchhiDuniya -