- Back to Home »
- Health / Kitchen »
- शौचालय से भी ज्यादा गंदगी फोन और कंप्यूटर कीबोर्ड व मॉनिटर पर.......
Posted by : achhiduniya
13 March 2015
जाने कुछ जानकारी जिससे हो सफाई का
ज्ञान......
बच्चे से लेकर बड़े –बुढो तक हर
व्यक्ती फोन,कंप्यूटर का इस्तेमाल करते है। एक
शोध में यह बात साबित हुई कि एक सामान्य मोबाइल फोन और कंप्यूटर कीबोर्ड व मॉनिटर पर टायलेट सीट से दस गुणा ज्यादा तक बैक्टीरिया हो सकते
हैं।लेकिन इन बातों से हम अनजान होते है और अपनी सेहत
को खतरे मे डालते है। अकसर आपके मोबाइल, कंप्यूटर कीबोर्ड पर
तेल और उंगलियों के निशान नजर आते हैं। आप उसे अकसर गन्दे हाथों से छूते हैं और
गन्दे स्थानों पर रखते हैं। इससे न केवल आपका फोन बुरा दिखाई देता है, बल्कि
साथ ही यह संक्रमण का कारण भी बन सकता है।
कीबोर्ड को साफ करने के लिए विशेष रूप से पेंटिग के काम आने वाले मुलायम
बर्श का इस्तेमाल करे जब भी आप खास करके
कंप्यूटर पर काम करते है,तो काम खत्म होने पर साबुन
या हैंड वाश रब का उपयोग जरूर करे। जिससे शरीर मे बैक्टीरिया
जाने का खतरा ना के बराबर होगा। मोबाइल
को समय-समय पर साफ करते रहना जरूरी है, इससे उसकी
लाइफ तो बढ़ती ही है साथ ही इस पर कीटाणु भी जमा नहीं होते। मोबाइल साफ करने के
लिए सबसे पहले अपने फोन को बन्द करें।
अगर आपका फोन मोबाइल केस में है, तो
उसका केस निकाल लें। मोबाइल बन्द करने के बाद रूई के फाहे को रबिंग एल्कोहल में
डुबो लीजिये और इससे अपने मोबाइल की स्क्रीन साफ कीजिये। याद रखिये रबिंग एल्कोहल को सीधा स्क्रीन पर न लगायें। फोन की स्क्रीन को ऊपर से नीचे तक एक ही स्ट्रोक में साफ करें। अगर आपके फोन में की पैड और बटन हैं तो
रबिंग एल्कोहल मे क्यू-टिप
डुबोकर बटनों के बीच के स्थान को
साफ करें। घ्यान रहे
बहुत आराम से साफ करें और इस बात का ध्यान रखें कि तरल पदार्थ या पानी फोन के अन्दर न जाए।
अन्दर से साफ करने के लिए
उसे खोलकर क्यू-टिप की मदद से उसे साफ करें। याद रखें फोन के अंदरूनी हिस्से में
किसी भी प्रकार का सॉल्युशन या तरल का प्रयोग न करें अन्यथा उसके खराब होने का
खतरा होता है। फोन या कीबोर्ड का
यूएसपी और ईयरफोन पोर्ट साफ करते हुए आपको अधिक सावधानी बरतने की जरूरत होती है।
यहाँ इस बात का ध्यान रखें कि रबिंग एल्कोहल फोन या कीबोर्ड तथा मॉनिटर के अंदर न रिस जाए। आप इन
हिस्सों में फूंक से भी धूल मिट्टी निकाल सकते हैं।
फोन या कीबोर्ड की सफाई के साथ-साथ इनके केस को भी साफ करना न भूलें। केस के कोनों और किनारों में
अच्छी तरह साफ करें। इन्हीं स्थानों पर मिट्टी और धूल के कण अधिक जमा होती है।यह सब अकर्ने के बाद अपने फोन और की बोर्ड को कुछ देर यूँ ही सूखने दें और
इसके बाद इसे केस में लगाएँ।
अपने फोन और कीबोर्ड को
नियमित अन्तराल पर साफ करते रहें। फोन और कीबोर्ड
व मॉनिटर की स्क्रीन को रोजाना साफ करने के लिए आप माइक्रोफाइबर
कपड़े का इस्तेमाल कर सकते हैं
.jpg)
.jpg)
.jpg)
.jpg)
.jpg)
.jpg)
.jpg)
.jpg)