- Back to Home »
- Lifestyle / GreatAchievers »
- मोटापा बीमारियो का घर.......मुसीबत की जड़ ........
Posted by : achhiduniya
03 March 2015
समय से पहले वह हृदय रोग और मधुमेह से ग्रसित.....
जिसकी बीबी मोटी उसका भी बड़ा नाम है....बिस्तर पे लेटा
दो गद्दे का क्या ...?काम है। मोटापा
जहा उहास का कारण बनता है वही इससे जीवन मे अनेकों कठिनाइयो से भी दो चार होना पड़ता
है। जैसे बस मे सफर करने मे परेशानी,लोग के साथ
पैदल चलने इत्यादी –इत्यादी ......अधिक वजनी होने और मोटापे से ग्रसित होने से आपकी
उम्र में आठ साल की कमी आ सकती है, यह बात एक चौंकाने वाले अध्ययन
में सामने आई है । इसी अध्ययन में हालांकि
यह भी कहा गया है कि अधिक वजनी होना उतना ही हानिकारक हो सकता है जितनी कि धूम्रपान
करना। शोध में बताया गया कि अधिक वजनी होने से व्यक्ति में समय से पहले मधुमेह और हृदय
रोग से ग्रसित होने की संभावनाएं बढ़ जाती हैं।
अतिरिक्त वजन आपके स्वस्थ जीवन के दो
दशक कम कर सकता है। शोधकर्ताओं ने इस अध्ययन के लिए राष्ट्रीय स्वास्थ्य और पोषण परीक्षा
सर्वेक्षण (साल 2003 से लेकर 2014 ) के लगभग 8000 लोगों के आंकड़ों का प्रयोग किया।
शोधकर्ता ने कहा, “हमारे
दल ने एक ऐसा कम्प्यूटर मॉडल विकसित किया है जो चिकित्सकों और अभिभावकों को यह समझने
में मदद करेगा कि कैसे अधिक वजनी होने से जिंदगी कम हो जाती है और समय से पहले वह हृदय
रोग और मधुमेह से ग्रसित हो जाता है।
उनके शोध में पता चला है कि जो लोग अधिक मोटे
हैं, उनकी उम्र के आठ साल कम हो सकते हैं। जो लोग मोटापे से ग्रसित हैं उनकी उम्र के छह साल
और जो लोग अधिक वजनी हैं उनकी उम्र के तीन साल कम हो सकते हैं। यह अध्ययन ‘द लांसेट डायबिटीज एंड इंडोक्राइनोलॉजी’
पत्रिका में प्रकाशित हुआ है।