- Back to Home »
- Crime / Sex »
- पादरी भी करते है बच्चो पर यौन अत्याचार.....
Posted by : achhiduniya
02 March 2015
अपराध ने कुष्ठरोग की तरह चर्च को अपनी
गिरफ्त में......
क्रिश्चन [ईसाई ]धर्म जिसे दुनिया मे शांती और प्रेम का प्रतीक माना जाता है।
ईसाई धर्म गुरुओ को पादरी या फादर [पिता जी] कहते है यह तो सभी जानते है लेकिन
क्या....? एक धर्म गुरु को यह शोभा देता है की वह बच्चो पर यौन अत्याचार
करे। इस बात को इटली
के एक समाचार पत्र ‘ला
रिपब्लिक’ में
प्रकाशित रिपोर्ट के मुताबिक ईसाइयों के सर्वोच्च धर्मगुरु पोप फ्रांसिस ने कहा है कि रोम
के दो प्रतिशत कैथोलिक पादरी यौन शोषक हैं।
पोप ने इस विषय पर चिंता जताते हुए कहा
है कि इस अपराध ने कुष्ठरोग की तरह चर्च को अपनी गिरफ्त में ले लिया है। आपको बता
दे वैटिकन के अलावा भी कई देशों में कैथलिक पादरियों पर यौन शोषण जैसे घिनौने आरोप
लग चुके हैं। ईसाई धर्मगुरुओं के द्वारा यौनशोषण के मामलों पर आखिरकार वेटिकन ने
अपनी चुप्पी तोड़ी है।
पोप ने कहा है कि मेरे बहुत से सहयोगी हैं जो
बच्चों के यौन शोषण के खिलाफ मेरे साथ लड़ रहे हैं। उन्होंने मुझे बहुत ही
विश्वसनीय आंकड़ा देते हुए बताया है कि चर्च में इस दुष्कर्म को करने वाले मात्र
दो प्रतिशत लोग हैं। इस आंकड़े से उन्हें खुशी होनी चाहिए थी लेकिन इससे उन्हें
कोई खुशी नहीं होती बल्कि वास्तव में वह इससे चिंतित हैं।
वैसे इस तरह के अपराध अधिकतर पारिवारिक माहौल में होते हैं,लेकिन
यह चर्च में भी एक ही तरह आ गया है। चर्च के आंकड़ों के अनुसार पूरी दुनिया में
लगभग चार लाख 14 हजार
रोमन कैथोलिक पादरी थे।