- Back to Home »
- Entertainment / AjabGajab »
- सावधान लौट रहा डायनासोर.........
Posted by : achhiduniya
02 March 2015
इरफान होंगे विलेन......
बड़े अंतराल के बाद डायनासोर की कहानी लेकर जुरासिक पार्क
का चौथा
सीक्वल जल्द रिलीज होने वाला है। बॉलीवुड एक्टर
इरफान खान एक विलेन के किरदार में आपको इस फिल्म में
दिखेंगे। यूट्यूब पर इसके ट्रेलर को तकरीबन 65 लाख हिट्स मिल
चुके हैं यह
फिल्म जुरासिक वर्ल्ड के डायनासोर की है।
1993 के बाद 2007 से स्टीवन स्पीलबर्ग और उनकी
टीम इस
फिल्म पर काम कर रहे हैं पर कुछ कारणों से वे रुके रहें। साल
2013 में फिल्म का ऐलान किया गया, लेकिन प्लॉट लीक होने की
वजह से इस
फिल्म की रिलीज डेट साल 2015 तक खिंच गई है।
नई तकनीक के साथ इस फिल्म को जलद ही सिनेमाघरों मे
प्रदर्शित किया जाएगा।