- Back to Home »
- Technology / Automotive »
- ऐजी..ओजी..लोजी..सुनोजी...2जी…3जी….4जी अब जल्द ही 5जी ......?
Posted by : achhiduniya
23 April 2015
एक फिल्म को तीन सेकेंड में सौ बार डाउनलोड
किया जा सकता है.......
अभी तक किसी भी भारतीय कंपनी के पास उतनी स्पीड
नहीं है कि वो एक ही स्पीड से कनेक्टिविटी दे सके। वहीं, कुछ देश ऐसे भी हैं जहां इंटरनेट हवा की स्पीड
चलता है और एक मूवी मात्र 2
सेकंड में डाउनलोड हो
जाती है।आप इंटरनेट की स्पीड को लेकर
परेशान रहते हैं।
3जी ने भी आपको निराश ही किया है और बेसब्री
से 4जी का आप इंतजार कर रहे हैं तो आपके लिए एक
बहुत अच्छी खबर है जो भविष्य में इंटरनेट यूजर के नाते आपके अनुभव में चमत्कारिक
बदलाव ला सकता है। ब्रिटिश शोधकर्ताओं ने 5जी कनेक्शन के
टेस्ट के दौरान एक टेराबाइट प्रति सेकेंड की रिकॉर्डतोड़ रफ्तार हासिल कर ली है।
सरे यूनीवर्सिटी के शोधकर्ताओं के 5जी इनोवेशन सेंटर ने एक टेराबाइट प्रति सेकंड की
रफ्तार हासिल की जो वर्तमान डाटा कनेक्शन से हजारों गुना ज्यादा तेज है। एक
टेराबाइट प्रति सेकेंड की रफ्तार से एक फिल्म को तीन सेकेंड में सौ बार डाउनलोड
किया जा सकता है। पहले सैमसंग इलेक्ट्रोनिक्स के सेट ने 5जी की जो स्पीड रिकॉर्ड की थी वो 7.5 गीगाबाइट प्रति सेकंड थी, सरे टीम की स्पीड से इसकी तुलना की जाए तो ये उसका
महज एक फीसदी बैठती है।
आइए कुछ देश और उनके इंटरनेट कनेक्टिविटी की जानकारी आपसे सांझा करते
है।@ देश~दक्षिण कोरिया:- डाउनलोड स्पीड- 1,000 Mbps, अपलोड स्पीड- 1,000 Mbps, नेटवर्क टेक्नोलॉजी – फाइबर। @देश~जापान:- डाउनलोड स्पीड- 100 Mbps,अपलोड स्पीड- 100 Mbps,नेटवर्क टेक्नोलॉजी – फाइबर। @देश~अमेरिका:- डाउनलोड स्पीड - 100 Mbps,अपलोड स्पीड- 100 Mbps,नेटवर्क टेक्नोलॉजी– फाइबर। @देश~हांग कांग:- डाउनलोड स्पीड- 100 Mbps,अपलोड स्पीड- 100 Mbps,नेटवर्क टेक्नोलॉजी – फाइबर।
@देश~फ्रांस:- डाउनलोड स्पीड- 100 Mbps,अपलोड स्पीड - 50 Mbps,नेटवर्क टेक्नोलॉजी– फाइबर। @देश~लाटविया:- डाउनलोड स्पीड- 100 Mbps,अपलोड स्पीड- 20 Mbps,नेटवर्क टेक्नोलॉजी– केबल। @देश~रोमानिया:- डाउनलोड स्पीड- 80 Mbps,अपलोड स्पीड- N/A Mbps,नेटवर्क टेक्नोलॉजी– फाइबर। @देश~ आयरलैंड:-डाउनलोड स्पीड- 70 Mbps,अपलोड स्पीड- 20 Mbps,नेटवर्क टेक्नोलॉजी– फाइबर।
@देश~चेक गणराज्य:- डाउनलोड स्पीड- 60 Mbps,अपलोड स्पीड - 6 Mbps,नेटवर्क टेक्नोलॉजी– केबल। @देश~अमेरिका (न्यू यॉर्क):-डाउनलोड स्पीड - 50 Mbps,अपलोड स्पीड- 6 Mbps,नेटवर्क टेक्नोलॉजी– फाइबर।
दुनिया में इंटरनेट सर्विस प्रोवाइडर कंपनियों हैं जो सबसे अच्छी इंटरनेट सेवाएं देती है। लेकिन कोई भी कंपनी इतनी स्पीड से भारत में
सर्विस नहीं देती है।