- Back to Home »
- Entertainment / AjabGajab »
- सनी लियोन और सलमान खान आमने- सामने........
Posted by : achhiduniya
11 April 2015
एक पहेली लीला'….'बजरंगी भाईजान'………..
हीरो – हीरोइन आपस मे एक दूसरे से आगे बड़ने और फिल्म को
हिट साबित करने के लिए हर तरह के हथकंडे अपनाते है चाहे
फिल्म का प्रमोशन हो या बॉक्स आफिस पर अधिक कमाई हो।
हाल मे रिलीज हुई एक पहेली लीला में सनी के किरदार को कई
शेड्स दिए हैं, गांव की गोरी से लेकर विदेश से आई मार्डन लड़की
तक। सलमान खान की 'बजरंगी भाईजान'.. दो जन्मों की कहानी
एक पहेली लीला की कहानी दरअसल दो जन्मों की है, जहां
पिछला जन्म लीला (सनी लियोन) के आज को प्रभावित करता है।
और 'शुद्धि' में यही काम सलमान करते दिखेंगे। बहरहाल, यदि ये
बात सच है,तो शूटिंग से पहले करण जौहर को एक बार फिर
अपनी इस ड्रीम फिल्म की कहानी पर काम करना पड़ेगा। क्योंकि
जो रोल सनी लियोन सिल्वर स्क्रीन पर निभा चुकी हों, वह
सलमान खान को करते दर्शक कतई नहीं देख पाएंगे। सलमान
फिलहाल बजंरगी भाईजान और प्रेम रतन धन पायो की शूटिंग में बिजी
हैं। इन दो फिल्मों को खत्म करने के बाद वे 'शुद्धि' की शूटिंग करेंगे।
सनी लियोन की ताजा रिलीज फिल्म 'एक पहेली लीला' की कहानी
और 'शु्द्धि' की स्टोरीलाइन काफी हद तक एक जैसी है।