- Back to Home »
- Judiciaries »
- 15 हजार करोड़ का घोटाला और जुर्माना सिर्फ 5 करोड़ वाह री न्यायपालिका.......?
Posted by : achhiduniya
10 April 2015
अपराधियो
के बडते हौसलों का जिम्मेदार कौन.......?
देश मे कानून वयवस्था कितनी चुस्त है इस फैसले के बाद शायद सभी को पता चल जाए की कैसे अपराधी बड़े से बड़े जुर्म करके या घोटाले करके चंद रुपयो मे या थोड़ी सजा से उस किए हुए अपराध से मुक्ती पा सकता है।
देश के सबसे बड़े लेखा घोटाला मामले की सुनवाई कर रही विशेष अदालत ने आज कंपनी के पूर्व अध्यक्ष बी रामलिंगा राजू को 7 साल कैद की सजा सुनाई है।
साथ ही उन पर 5 करोड़ का जुर्माना भी लगाया गया है। इससे पहले आज हैदराबाद की विशेष अदालत ने सभी 10 आरोपियों को दोषी करार दिया था। सूचना प्रौद्योगिकी क्षेत्र की पूर्व कंपनी सत्यम कम्प्यूटर सर्विसेज लिमिटेड ।
इस मामले की सुनवाई कर रहे विशेष न्यायाधीश बी.वी.एल.एन. चक्रवर्ती ने सभी 10 आरोपियों बी. रामलिंगा राजू, बी. रामा राजू, श्रीनिवास वडलामणि, तल्लूरी श्रीनिवास, गोपालकृष्ण, सूर्यनारायण राजू, रामकृष्ण, वेंकटपति राजू, श्रीसैलम और वी. एस. प्रभाकर गुप्ता को भारतीय दंड संहिता की धारा 120 बी, 409, 420, 467, 468, 471, 477 ए के तहत दोषी करार दिया है।
.jpg)
.jpg)

.jpg)
.jpg)