- Back to Home »
- Technology / Automotive »
- सारे जहा से अच्छा.......हिन्दुस्ता हमारा.......मेरा भारत महान है जाने कैसे.........?
Posted by : achhiduniya
13 April 2015
हिन्दुस्तानी - अरे अमरीकन सुन.......
एक अमेरिकन बोला भाई साहब बताइये अगर आपका भारत महान है तो सँसार
के इतने आविष्कारों में आपके देश का क्या योगदान है ??
हिन्दुस्तानी
- अरे अमरीकन सुन !!
1. संसार की पहली फायर प्रूफ लेडी भारत में
हुई !! नाम था "होलिका" आग में जलती नही थी !!
इसीलिए उस वक्त फायर ब्रिगेड चलती नही थी!!
1. संसार की पहली फायर प्रूफ लेडी भारत में
हुई !! नाम था "होलिका" आग में जलती नही थी !!
इसीलिए उस वक्त फायर ब्रिगेड चलती नही थी!!
2. संसार
की पहली वाटर प्रूफ बिल्डिँग भारत
में हुई
!! नाम था भगवान विष्णु का"शेषनाग" !!
काम तो ऐसे जैसे "विशेषनाग" !!
3. दुनिया के पहले पत्रकार भारत में हुए !! "नारदजी" जो किसी राजव्यवस्था से
नही डरते थे !! तीनों लोक की सनसनी खेज रिपोर्टिँग करते थे !!.jpg)
काम तो ऐसे जैसे "विशेषनाग" !!
3. दुनिया के पहले पत्रकार भारत में हुए !! "नारदजी" जो किसी राजव्यवस्था से
नही डरते थे !! तीनों लोक की सनसनी खेज रिपोर्टिँग करते थे !!
.jpg)
4.
दुनिया के पहले कॉँमेन्टेटर"संजय" हुये, जिन्होंने नया इतिहास बनाया
!!महाभारत के युद्ध का आँखो देखा हाल अँधे "ध्रतराष्ट" को उन्ही ने
सुनाया !!
5. महबूब की मोहब्बत की याद का ताज भी हिंदुस्तान ने बनाया जिसे देखने लोग दुनिया से आकर प्यार की निशानी को ताज महल कहते है।
6.
दादागिरी करना भी दुनिया को हमने सिखाया क्योंकि वर्षो पहले हमारे"शनिदेव"
ने ऐसा आतँक मचाया कि "हफ्ता"
वसूली का
रिवाज उन्ही के शिष्यो ने चलाया !! आज भी उनके शिष्य हर शनिवार को आते है ! उनका
फोटो दिखाकर हफ्ता ले जाते है !!
अमेरिकन बोला दोस्त फालतू की बातें मत बनाओ !
कोई ढ़ंग का आविष्कार हो तो बताओ !!
जैसे हमने इँसान की किडनी बदल दी, बाईपास सर्जरी कर दी आदि !!
7.हिन्दुस्तानी बोला रे अमरीकन सर्जरी का तो आइडिया ही दुनिया को हमने दिया था तू ही बता "गणेशजी" का ऑपरेशन क्या तेरे बाप ने किया था !!
अमेरिकन बोला दोस्त फालतू की बातें मत बनाओ !
कोई ढ़ंग का आविष्कार हो तो बताओ !!
जैसे हमने इँसान की किडनी बदल दी, बाईपास सर्जरी कर दी आदि !!
7.हिन्दुस्तानी बोला रे अमरीकन सर्जरी का तो आइडिया ही दुनिया को हमने दिया था तू ही बता "गणेशजी" का ऑपरेशन क्या तेरे बाप ने किया था !!
8.सबसे बड़े रॉकेट लाँचर और जेट विमान से भी तेज हमारे देश के हुए है
जिसे लोग हनुमान जी के रूप मे पूजा करते है.....
अमरीकन हडबडाया !! गुस्से मेँ बडबडाया!! देखते ही देखते चलता फिरता
नजर आया तब से पूरी दुनिया को हम पर मान है!!! दुनिया में देश कितने ही हो पर
सबमें
मेरा
"भारत" महान है......नव रत्न,सात अजूबे,और भी बहुत कुछ .........सुनते जाओ अरे अमरीकन सुन...........