- Back to Home »
- Lifestyle / GreatAchievers »
- कुछ बाते आपके जीवन को बनाए सुंदर........
Posted by : achhiduniya
18 April 2015
इच्छा हवन कुंड की अग्नि के समान
होती है जो
कभी शांत नही........
मित्रो प्रणाम.......जैसा की आप सभी जानते है कुछ किए बिना ही जय जय कार नही होती.......कोशिश करने वालो की हार नही होते। वैसे तो सफलता को पाने के लिए लोग न जाने कितने ही प्रयास करते है लेकिन सभी सफल हो यह जरूरी नही। असफलता मिलने पर निराश न होकर फिर से कोशिश करने से पिछले बार की कमी को दूर जरूर किया जा सकता है।
@ दिन मेँ कम से कम 3 लोगो की प्रशंशा करना। @. खुद की भुल स्वीकारने मेँ कभी भी संकोच नही करना चाहिए। @ किसी के सपनो पर कभी नही हँसना। @ आपने पीछे खडे व्यक्ति को भी कभी कभी जीवन मे आगे जाने का मौका देना। @ रोज हो सके तो सुरज के उगने से पहले उठ कर उसे उगते हुए देखना। @ कभी उधारी ना लेना अगर खुब जरुरी हो तभी कोई चीज उधार लेना ।
@ किसी के पास से कुछ जानना हो तो विवेक से दो बार पुछना । @ कर्ज और शत्रु को कभी कमजोर मत समझना उसे कभी भी बडा मत होने देना । @ ईश्वर पर पुरा भरोशा रखना क्योकि एक कोशिश के बाद डॉक्टर भी कहता है अब भगवान ही मालिक है। प्रार्थना करना कभी मत भुलो, प्रार्थना मेँ अपार शक्ति होती है।
@ बुराई कभी भी किसी कि भी मत करो करो, क्योकिँ बुराई नाव मेँ छेद के समान है, बुराई छोटी हो बडी आज नही तो कल नाव को डुबो ही देती है। @ चाहे कैसी भी परिस्थितिया हो हमेशा सकारात्मक सोच रखना चाहिए दुख मे सुख मे क्योकि वक्त के साथ वे गुजर जाती है। @ हर व्यक्ति एक हुनर लेकर पैदा होता बस उस हुनर को दुनिया के सामने लाने की कोशिश करनी चाहिए।
@ कोई काम छोटा नही होता हर काम बडा होता है जैसे कि सोचो जो काम आप कर रहे हो अगर आप वह काम आप नही करते हो तो दुनिया पर क्या.....? असर होता। @ सफलता उनको ही मिलती है जो कुछ करते है। चलने वाली रेल को ही मंजिल मिलती है वरना खड़ी तो स्टेशन होती है।
@ कुछ पाने के लिए कुछ खोना नही बल्कि कुछ करना पडता है। इसलिए जीवन मे सुख चाहो तो सुख दो और अगर दुख चाहो तो दुख दो।