- Back to Home »
- Entertainment / AjabGajab »
- आए थोड़ा हँसके समय बिताए......
Posted by : achhiduniya
15 April 2015
निर्बल बाबा: बस, इसीलिए कृपा रुकी है.....बॉयफ्रेंड........
@ दो बातें हमेशा याद रखना
हर इंसान इतना बुरा
नहीं होता
जितना ‘वोटर-कार्ड’ और ‘आधार कार्ड’में दिखता है!
जितना ‘वोटर-कार्ड’ और ‘आधार कार्ड’में दिखता है!
और इतना अच्छा भी नहीं
होता
जितना ‘फ़ेसबुक’ और ‘व्ट्स-ऐप’ पर दिखता है..
जितना ‘फ़ेसबुक’ और ‘व्ट्स-ऐप’ पर दिखता है..
@
शादी के बाद सुविचार:- पलंग हिले बिना पालना हिलता नहीं है और
एक बार पालना हिलना
शुरू हुआ नहीं कि फिर पलंग पहले जैसे हिलता नहीं है…
@एक बार एक तोता उड़ रहा था फुल स्पीड में।
उसके सामने अचानक फुल स्पीड में एक फरारी आ रही थी, दोनो की टक्कर हुई।
तोता बेहोश हो गया। रास्ते में एक भिखारी था उसने तोता को उठाया और घर ले
गया।
उसको मरहम लगाया और पिंजरे में रख दिया।
जब तोता को होश आया, उसने अपने आप को पिंजरे में देखा,
और बोला, “आईला … जेल … वो फरारी का ड्राइवर मर गया क्या ??
@बेटा ”
पापा जैसे आप मुझे
मारते हो क्या आपके पापा भी आपको वैसे ही मारते थे ?”
बाप ” बिलकुल मारते थे “बेटा ” और दादा जी के पापा भी दादाजी को ऐसे ही मारते
थे ?”
बाप ” बिलकुल ऐसे ही मारते होंगे “
बेटा ” तो फिर ये खानदानी गुंडागर्दी कब ख़त्म होगी ?“
@लड़का (बस स्टाप पर लड़की से) : क्या मुझे आपकी डेरीमिल्क का एक टुकडा़ मिलेगा?
लड़की : क्या मैं आपको जानती हूं?
लड़का : अरे… ड्रामा बाद में कर लेना यार, जल्दी से दे दें. समोसा खा के आया हूं, मिर्ची लग रही हैं.
@लड़की: बाबा,
मेरे मोबाइल में बैलंस नहीं रहता, क्या करूं?
निर्बल बाबा: बॉयफ्रेंड है या नहीं?
लड़की: नहीं.
निर्बल बाबा: बस, इसीलिए कृपा रुकी है. बॉयफ्रेंड बना लो, कृपा शुरू हो जाएगी.
लड़की: नहीं.
निर्बल बाबा: बस, इसीलिए कृपा रुकी है. बॉयफ्रेंड बना लो, कृपा शुरू हो जाएगी.
@एक लड़के ने लड़की से कहा- नाइस मेकअप, नाइस ड्रैस, नाइस लिपस्टिक।
लड़की
बोली- थैंक्यू भैया।
लड़का- भैया!! बिलकुल चुड़ैल लग रही हो।
लड़का- भैया!! बिलकुल चुड़ैल लग रही हो।