- Back to Home »
- Knowledge / Science »
- अब हर रेल्वे यात्रियों की परेशानी थोड़ी कम हो जाएगी......
Posted by : achhiduniya
15 April 2015
कुछ और सुविधाएं
उपलब्ध कराई जाएगी, जिसकी
यात्रा के दौरान........
देश मे फैले रक्त नलिकाओ कि तरह रेल्वे ने यात्रियो को एक बेहतरीन सेवा देने के लिए 'रेल यात्री डॉट इन' वेबसाइट के सह संस्थापक एवं मुख्य कार्यकारी अधिकारी मनीष राठी ने आज 'रेलयात्री इनसाइट्स' सुविधा लांच की। अब रेल यात्रा की तैयारी और योजना को लेकर यात्रियों की परेशानी थोड़ी कम हो जाएगी।
यात्री वेटिंग लिस्ट की टिकट लेने से पहले ही यह जान सकेंगे कि टिकट के कंफर्म होने की संभावना कितनी है। साथ ही कौन सी ट्रेन अक्सर कितनी देरी से या समय पर चलती है, इसकी जानकारी भी पहले ही मिल जाएगी।
हर रेल यात्री को यात्रा की योजना बनाते वक्त विभिन्न चरणों पर फैसला करने के लिए काफी ज्यादा सोच-विचार करना होता है। ऐसे में इस सुविधा के उपयोग से यात्रियों को काफी सहूलियत होगी। रेलयात्री इनसाइट्स पिछले कुछ वर्षों में 8000 रेलवे स्टेशनों एवं 2000 से ज्यादा मागरें पर यात्रा करने वाले पांच करोड. से अधिक मुसाफिरों से प्राप्त आंकडो पर आधारित है। उनकी वेबसाइट गूगल मैप का भी उपयोग करती है और यात्रियों को सबसे सटीक जानकारी उपलब्ध कराने की कोशिश की जाती है।
राठी ने कहा कि अगले कुछ महीने में इसमें कुछ और सुविधाएं उपलब्ध कराई जाएगी, जिसकी यात्रा के दौरान जरूरतें होती हैं। यह सुविधा भी मिलेगी। 1 ट्रेन के रूट पर मोबाइल कवरेज की जानकारी। 2 टेलीकॉम ऑपरेटर के नेटवर्क की उपलब्धता। 3 किस रूट पर व किस स्टेशन पर सबसे ज्यादा यात्री उतरते-चढ.ते हैं। 4 ट्रेन के पिछले 50 दिनों का टाइम टेबल यह सारी सुविधाए जल्द ही यात्रियो को प्रदान की जाएगी ।