- Back to Home »
- Entertainment / AjabGajab »
- के राजू बन गया मैरिड मैन...........
Posted by : achhiduniya
30 April 2015
चंदन एक कंपनी में तीन साल नौकरी की बाद बॉलीवुड में.....
कॉमेडी नाइट विद कपिल में राजू के किरदार से बॉलीवुड में अपनी पहचान बना चुका चंदन प्रभाकर दस पंजाबी और दो बॉलीवुड की फिल्मों में भी काम कर रहा है। चंदन प्रभाकर ने मुंबई पहुंचकर अपनी करियर की शुरुआत द ग्रेट इंडियन लाफ्टर चैलेंज से की थी और वह इसके फर्स्ट रनर-अप भी रहे। लेकिन उन्हें घर-घर में पहचान दिलाई कॉमेडी नाइट विद कपिल के किरदार राजू ने।
राजू के नाम से चर्चित ‘कामेडी नाइट्स विद कपिल ’ के कलाकार चंदन प्रभाकर आज यहां परिणय सूत्र में बंध गये शादी पंजाबी रीति रिवाज से हुई।सोमवार को लुधियाना स्थित ग्रैंड मेरिएट होटल में अपने रिश्तेदारों और कुछ नजदीकी दोस्तों की मौजूदगी में दोनों ने सात फेरे लिए। नंदिनी खन्ना विपन टंडन की बेटी है, चंदन प्रभाकर अमृतसर के भल्ला कॉलोनी छेहारटा के रहने वाले हैं।
खन्ना के जमाई बन चुके चंदन प्रभाकर का लुधियाना से पुराना नाता रहा है। इंजीनियरिंग पूरी करने के बाद 2005 से 07 तक चंदन ने यहां एक कंपनी में तीन साल नौकरी की बाद में बॉलीवुड में अपनी किस्मत आजमाने मुंबई जा पहुंचे। वहां काफी समय तक स्ट्रगल करने के बाद उन्हें कॉमेडी नाइट विद कपिल में राजू का किरदार मिला।