- Back to Home »
- Politics »
- नीचे जाना चाहती है कांग्रेस..... रविशंकर प्रसाद.
Posted by : achhiduniya
20 April 2015
कोई
आत्मचिंतन के लिए... कोई देश की भलाई के लिए विदेश दौरा......
रविशंकर प्रसाद ने कहा कि किसानों के घर, अस्पताल और स्कूल के लिए जमीन चाहिए या नहीं। हम ये बिल किसानों की भलाई
के लिए कर रहे हैं। इससे उद्योगपतियों का भला नहीं हो रहा है।
मोदी के विदेश दौरे
पर राहुल द्वारा किए कमेंट का जवाब देते हुए रविशंकर ने कहा कि कोई आत्मचिंतन के
लिए 59 दिन के लिए विदेश जाता है और कोई देश की भलाई के लिए
विदेश दौरा करता है तो उन्हें आपत्ति होती है।बीजेपी ने राहुल गांधी से पूछा है कि
वो बताएं कि वाड्रा मॉडल क्या है।
गुजरात मॉडल पर पहले भी हमला किया, लोकसभा मे 44 सीटों पर पहुंच गए। क्या उससे भी नीचे
जाना चाहती है कांग्रेस। रामलीला मैदान में कांग्रेस द्वारा केंद्र सरकार पर किए
हमले का बीजेपी ने करार जवाब दिया है।