- Back to Home »
- Agriculture / Nature »
- झूलने वाला किसान था या कुछ और भी .....?
Posted by : achhiduniya
22 April 2015
जय जवान, जय किसान…………
गजेंद्र को किसान बताया जा रहा है लेकिन वो महज किसान नहीं थे, बल्कि सामाजिक और राजनीतिक रूप से काफी सक्रिय साफे के कारोबारी थे। जंतर-मंतर पर आयोजित आम आदमी पार्टी की रैली में खुदकुशी करने वाले गजेंद्र सिंह कल्याणवत राजस्थान के दौसा जिले के एक गांव के रहने वाले थे।
हालांकि उन्होंने देश-दुनिया के नामचीन लोगों को अपने हाथों से साफा पहनाया था, जिनमें बिल क्लिंटन, नेपाल के राष्ट्रपति परमानंद, मुरली मनोहर जोशी, अटल बिहारी वाजपेयी जैसी हस्तियां शामिल हैं। गजेंद्र सिंह इस कला में इतनी महारत रखते थे कि वो एक मिनट में 12 लोगों के सिर पर पगड़ी बांध देते थे। गजेंद्र “आप” का निशान झाडू लेकर पेड पर चढ गए ।
उन्होंने कई बार कहा कि वह आत्महत्या करने वाले हैं। फंदा गले में डालकर गजेंद्र पेड. से लटक गए। मंच पर सन्नाटा पसर गया और अफरा-तफरी मच गई। लोग आनन-फानन में पेड. पर चढे. और उन्हें नीचे उतारा. उन्हें अस्पताल पहुंचाया गया जहां उन्हें मृत घोषित कर दिया गया।
जाते –जाते यह पाती छोड. गए दोस्तों मैं किसान का बेटा हूं. मुझे मेरे पिता ने घर से निकाल दिया क्योंकि मेरी फसल बर्बाद हो गई. मेरे पास 3 बच्चे हैं.. जय जवान, जय किसान। [साभार]