- Back to Home »
- Entertainment / AjabGajab »
- थोड़ी हँसी से मन-मस्तिष्क को करे री– चार्ज......
Posted by : achhiduniya
21 April 2015
4 दिन की ज़िंदगी, 4 पल का मजा ,4 बूंद..........
@बेटी : मैं पड़ोसी
से प्यार करती हूं और उसके साथ भाग रही हूं।
पिता : अरे वाह, बहुत बढ़िया। मेरे पैसे और समय दोनों बच गए।
बेटी : पापा,
मैं चिट्ठी पढ़ रही हूं, जो मम्मी रखकर गई
हैं।
@ शादी के बाद पहले 5
साल
तक पत्नी अपने पति को कैसे बुलाती है, इसकी
एक बानगी प्रस्तुत है- पहला साल- जानू।
दूसरा साल- ओ जी।
तीसरा साल- सुनते हो।
चौथा साल- ओ मुन्ने के पापा।
पांचवां साल- कहां मर गए?
@ पति-पत्नी के झगडे में पत्नी कुछ
बढ़-चढ़कर बोल गई। पति ने अपना अधिकार जताते हुए कहा - मैं कहता हूं, अपने शब्द वापस ले
लो।
पत्नी
बोली - नहीं लेती।
पति
ने फिर गुस्से में कहा- आखिरी बार कहता हूं अपने शब्द वापस ले लो , मैं तुम्हें पांच
मिनट का समय देता हूं।
पत्नी
ने शांत भाव से पूछा - और अगर पांच मिनट के अंदर अपने शब्द वापस न लिए तो ?
पति ने कहा- अच्छा, तो तुम्हें कितना समय
चाहिए ?
@ संता बार में गया तो
बार टेंडर ने उसे पूछा,
क्या
लोगे आज?
संता-
बस एक बियर।
बार
टेंडर- क्या हुआ?
आज
तुम कुछ ठीक नहीं लग रहे,
इतने
उदास क्यों हो?
संता-
मेरा मेरी बीवी से झगड़ा हो गया था, उसने मुझे कहा कि वो एक महीने तक मुझसे
बात नहीं करेगी।
बार
टेंडर- फिर उसमे क्या दिक्कत है? संता- आज एक महीना पूरा हो गया।
@ चिंटू आराम से बैठा
था। मींटू (चिंटू से)- कुछ काम करो।
चिंटू
(मींटू से)- मैं गर्मियों में काम नहीं करता हूं।
मींटू-
और सर्दियों में?
चिंटू-
गर्मियां आने का इंतजार!
@ चार Ka चमत्कार
Hum भारतीयों के Jeevan में 4 नंबर का महत्व
जैसे……. 4 Din की चांदनी Fir अंधेरी Raat
4 किताबें पढ़ क्या लीं खुद
को......
4 Paise कमाओगे Tab Pata chlega
4 दिन की ज़िंदगी, 4 पल का मजा ,
4 बूंद गिरे ,जीवन भर की सजा......
आखिर Humari भी 4 Logo में Izzat है
Ye बात 4 Log सुनेंगे तो Kia सोचेंगे।
4 Dino Ki आई हुई बहू के Aise तेवर।
4 Din तो दुकान में Tik kar बैठ जाता ।
Wo आई और 4 Baatein Suna
kar चली गई।
Tumse क्या 4 Kadam भी नहीं चला जाता।
![]() |
थोड़ी हँसी से मन-मस्तिष्क को करे री– चार्ज...... |