- Back to Home »
- Agriculture / Nature »
- औद्योगिक घरानों के लिए काम कर रही है मोदी सरकार.... राहुल गांधी.
Posted by : achhiduniya
19 April 2015
मंडी में फसल पडी है, लेकिन खरीददार नहीं.....
सरकार भी खरीदी नहीं........
राहुल ने बेमौसम बारिश व ओलावृष्टि से किसानों की बर्बाद हुई फसल का दुख-दर्द बांटते हुए उनको भरोसा दिलाया कि वे उनके हर संघर्ष में साथ देंगे। दिल्ली के रामलीला मैदान में किसानों के संघर्ष के लिए हुंकार भरी। उन्होंने मोदी सरकार पर तीखा हमला करते हुए कहा कि वर्तमान शासन में किसान भयभीत है। वह रात को जब सोने जाता है, तो उसे रात भर चिंता सताती है कि कल जब वह उठेगा तब उसकी जमीन उसकी रहेगी अथवा नहीं, क्योंकि यह सरकार किसानों को भूलकर बडे औद्योगिक घरानों के लिए काम कर रही है। किसानों को डर है कि यह सरकार कभी भी उसकी जमीन छीनकर औद्योगिक घरानों को दे देगी।
कांग्रेस उपाध्यक्ष ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर सीधा आरोप लगाते हुए कहा कि लोकसभा चुनावों में जिन उद्योगपतियों से हजारों करोड रुपए का कर्ज लिया गया था, उसी को पूरा करने के लिए भूमि अधिग्रहण कानून में संशोधन किए जा रहे हैं, ताकि उन्हें करोडो की जमीन कौड़ियों के भाव मिल सके। मोदी के चुनावी वादों पर तंज कसते हुए राहुल ने याद दिलाया कि चुनाव के दौरान किसानों को बेहतर सर्मथन मूल्य देने का वादा किया गया था। भरोसा दिलाया गया था कि उनके शासन में किसान आत्महत्या नहीं करेगा।
लेकिन आज पूरे देश भर में किसान आत्महत्याएं क्यों हो रही हैं? यूरिया बाजार से गायब क्यों है। मंडी में फसल पडी है, लेकिन खरीददार नहीं हैं। सरकार भी खरीदी नहीं कर रही है। भूमि अधिग्रहण कानून में संशोधन पर सवाल उठाते हुए राहुल ने कहा कि वर्ष 2013 में जिस कानून का भाजपा ने सर्मथन किया था, आज 11 महीनों में ऐसा क्या बदल गया कि सरकार को अध्यादेश लाने की जरूरत पड गई। कल तक जिसका सर्मथन किया, आज उसी को बदलने पर उतारू हैं।