- Back to Home »
- Property / Investment »
- ई-टिकट ग्राहकों को सामान बीमा सुविधा......
Posted by : achhiduniya
19 April 2015
पैकेज में लैपटॉप, मोबाइल फोन या अन्य महंगी......
आईआरसीटीसी वेबसाइट के जरिए ई-टिकट की बुकिंग पर सामान बीमा जैसी अतिरिक्त सुविधाएं दी जाएगी। इस पेशकश के मुताबिक, यात्री सामान गुम या चोरी होने की स्थिति में बीमा रकम का दावा कर सकेंगे। यात्रा बीमा पैकेज में लैपटॉप, मोबाइल फोन या अन्य महंगी सामनों का कवर होगा।
विवरण पर काम करने के लिए न्यू इंडिया इश्योरेंस के साथ तालमेल किया जा रहा है। ऑनलाइन टिकट बुकिंग के लिए यात्रियों को और सुविधाएं मुहैया कराने के मकसद से आईआरसीटीसी 'सामान बीमा' की नई सेवा पेश करने की योजना बना रही है। ई-टिकट ग्राहकों को सामान बीमा सुविधा मुहैया कराने के लिए अग्रणी बीमा कंपनी से तालमेल कर रहे हैं।
साथ ही कहा कि ग्राहक को बीमा कवरेज लेने का विकल्प दिया जाएगा लेकिन वह इसके लिए बाध्य नहीं होगा। बीमा प्रीमियम यात्रा की अवधि और यात्रा के दर्जे पर भी निर्भर करेगा। ट्रेन यात्रियों के लिए सर्वश्रष्ठ यात्रा बीमा सेवाओं की पेशकश करेंगे। हर दिन 20 लाख से ज्यादा यात्री सफर करते हैं और 52 प्रतिशत ई-टिकट लेते हैं।