- Back to Home »
- Sports »
- ऑस्ट्रेलिया और न्यूजीलैंड के समकक्ष फिट भारतीय हॉकी टीम..........
Posted by : achhiduniya
27 April 2015
कोई जादू की छड़ी नहीं घुमाई, बल्कि बेसिक्स पर
डेढ साल
पहले ऑस्ट्रेलिया के ही जेसन कोंरेथ की जगह भारतीय हॉकी टीम के वैज्ञानिक सलाहकार
बने आइल्स का मानना है कि भारतीय टीम की फिटनेस ऑस्ट्रेलिया और न्यूजीलैंड के
समकक्ष कही जा सकती है, हालांकि अभी भी सुधार की काफी
गुंजाइश है।
उन्होंने सुल्तान अजलन शाह कप के दौरान कहा कि शारीरिक तौर पर भारतीय
खिलाडियों में काफी सुधार आया है। आइल्स ने कहा कि टीम से जुड़ने के बाद से उन्होंने
कोई जादू की छड़ी नहीं घुमाई, बल्कि बेसिक्स पर फोकस रखा। मैं
18 महीने पहले यहां आया था, तब भी वे अच्छे थे, लेकिन अब अच्छा बेस तैयार हो
गया है।
मेरा मानना है कि फिटनेस कोच कभी अपनी टीम से संतुष्ट नहीं होता और उसे
हमेशा बेहतर की अपेक्षा रहती है। ऑस्ट्रेलिया और न्यूजीलैंड हमेशा से सबसे फिट रहे
हैं लेकिन हम इस समय किसी भी टीम के समकक्ष कहे जा सकते हैं।
उन्होंने कहा कि मेरी
नजर से भारत इस समय विश्व हॉकी की शीर्ष पांच सबसे फिट टीमों में से है।