- Back to Home »
- Health / Kitchen »
- अपनी सुरक्षा अपने हाथ.........
Posted by : achhiduniya
18 April 2015
खतरनाक हादसों में बचाव के लिए
हेलमेट एक
कारगर उपाय है........
हेलमेट पहनने की प्रवृत्ति
दुनियाभर में है. दुनियाभर में 50 फीसदी बाइक ड्राइवर ही हेलमेट
पहनते हैं और पीछे बैठने वाली सवारियों में हेलमेट पहनने की दर 10 फीसदी है। विभिन्न बीमारियों की वजहों से होने वाली मौत की सूची
में सड़क हादसों से होने वाली मौतें आठवें पायदान पर हैं।
यदि सड़क सुरक्षा को
लेकर पुख्ता उपाय किए गए तो 2030 तक सड़क हादसों में होने वाली
मौतों की संख्या इस सूची में पांचवें पायदान पर होगी। 2013 में देश भर में 34187 लोगों की सड़क हादसों में मौत
हुई जिनमें 29988 पुरुष और 4199 महिलाएं थीं. इनमें से तमाम
मौतें अच्छी गुणवत्ता के हेलमेट पहनकर टाली जा सकती थीं।
दुपहिया चालकों की सड़क
दुर्घटना के दौरान सर पर लगी चोट सबसे अधिक जानलेवा साबित होती है। विश्व
स्वास्थ्य संगठन (डब्ल्यूएचओ) की ग्लोबल स्टेटस रिपोर्ट ऑन रोड सेफ्टी के मुताबिक
दोपहिया वाहन चलाने के दौरान हेलमेट के इस्तेमाल से हादसों में मौत गंभीर चोटों के
मामलों में 20 से 45 फीसदी तक की कमी आती है।
यानी
खतरनाक हादसों में बचाव के लिए हेलमेट एक कारगर उपाय है [जनहित
मे जानकारी]