- Back to Home »
- Politics »
- राहुल गांधी ड्रामा कर रहे हैं........ हरसिमरत कौर
Posted by : achhiduniya
29 April 2015
राहुल ने तुरंत अपने शब्द वापस लिए और सिर्फ.......
छुट्टियो से आने के बाद राहुल गांधी संसद मे हर बार कुछ न कुछ बोलकर फटकार खा रहे है राहुल एक बार पहले भी संसद में बोलते हुए आपके प्रधानमंत्री कह बैठे थे। तब सोशल मीडिया पर उनका काफी मजाक उड़ा था।एक बार फिर बीजेपी सरकार को 'आपकी सरकार' कह बैठे। बुधवार को संसद में शून्य काल में राहुल गांधी ने किसानों के मुद्दे पर बात रखी।
अपनी बात शुरू करते हुए उन्होंने कहा कि जब ओला पड़ा तो आपकी सरकार ने मदद नहीं की। इसी पर लोकसभा स्पीकर सुमित्रा महाजन उन्हें टोक दिया कि आप अध्यक्ष से मुखातिब हैं तो आपकी सरकार मत कहिए। राहुल ने तुरंत अपने शब्द वापस लिए और सिर्फ सरकार शब्द का
इस्तेमाल करने हुए कहा, 'सरकार कहती है कि मेक इन इंडिया होना चाहिए। वही गांधी के बयान के बाद कांग्रेस सदस्य कृषि मंत्री से जबाव की मांग करने लगे। इसी बीच खाद्य प्रसंस्करण मंत्री हरसिमरत कौर अपनी सीट पर खड़ी हो गई और पंजाब के किसानों के लिए किए गए राज्य सरकार द्वारा किए गए काम गिनाने लगी।
इस पर कांग्रेस और आप के सदस्य उत्तेजित हो गए और सरकार को किसान विरोधी बताते हुए सदन के बीचों बीच आकर नारे लगाने लगे। कौर ने कहा कि गांधी ने उनके राज्य के किसानों का मामला उठाया है, इसलिए वह इसका जवाब दे रहीं हैं। अध्यक्ष ने कौर से पूछा कि क्या वह मंत्री के रूप में जवाब दे रहीं हैं, कौर ने अध्यक्ष की बात को अनसुना कर दिया और कहने लगी कि पंजाब की मंडियों में 67 लाख टन गेहूं आया है और 57 लाख टन खरीदा जा चुका है।
उन्होंने कहा कि आज पंजाब की मंडियों का दौरा कर किसानों की समस्या को उठाने वाले उस समय कहां थे, जब ओलावृष्टि हो रही थी। उन्होंने कहा कि गांधी ड्रामा कर रहे हैं और उन्हें यह नाटक अपने संसदीय क्षेत्र अमेठी में ही करना चाहिए।