- Back to Home »
- Judiciaries »
- मैं हूं हिंदुस्तानी..........सलमान खान
Posted by : achhiduniya
29 April 2015
आपकी ज़ात क्या है........?
सलमान
खान ने
शिकार
करने और
गैर कानूनी
हथियार
रखने समेत
सभी इल्ज़ामात
को नकारते
हुए पुलिस
और फारेस्ट
डिपार्टमेंट
पर फंसाने
का इल्ज़ाम
लगाया।
आर्म्स
एक्ट केस
में सलमान
खान का
बयान जोधपुर
की अदालत
में दर्ज
हुआ। सलमान
ने इल्ज़ामात
को नकारते
हुए कहा-
कि सभी
इल्ज़ामात
झूठे हैं।
सलमान
ने शिकार
के सभी
इल्ज़ामात
को नकार
दिया।उन्होंने
कहा कि
उन्हें
इस मामले
में झूठा
फंसाया
गया है।
उन्होने
किसी तरह
के हथियारों
के इस्तेमाल
से भी
इनकार
किया। सलमान
ने सबूत,
गवाह और
दस्तावेज
पेश करने
का भी
दावा किया।
अदालत
ने सलमान
खान से
पूछा कि-
आपकी ज़ात
क्या है?
सलमान
ने जवाब
दिया- मैं
भारतीय
यानी हिंदुस्तानी
हूं. फिर
अदालत
ने पूछा
कि हिंदुस्तानी
तो सभी
हैं, तो
सलमान
ने जवाब
दिया कि,
मेरी मां
हिंदू
हैं, वालिद
मुस्लिम
हैं, इसलिए
मैं इंडियन
हूं।