- Back to Home »
- Technology / Automotive »
- दूरदर्शन की तरह देखेंगे मुफ्त स्मार्टफोन पर टेलेविजन चैनल......
Posted by : achhiduniya
22 April 2015
ज्यादातर काम या तो टैबलेट या फिर मोबाइल
फोन पर.......
आपके पास डिश, केबल और एंटेना चौथा
विकल्प डिजिटल एंटेना आएगा जो इस......
सार्वजनिक क्षेत्र के
प्रसारक प्रसार भारती जल्द ही देश के लोगों के
स्मार्टफोन पर टीवी चैनल्स दिखाने के एक पायलट प्रोजेक्ट पर बहुत तेजी से काम कर
रहा है। आपको बता दें इसके लिए आपको किसी भी तरह के इंटरनेट कनेक्शन की जरूरत नहीं
होगी। फिलहाल आपके पास डिश, केबल और एंटेना का
विकल्प है।
चौथा विकल्प डिजिटल एंटेना आएगा जो इस साल टीवी पर और अगले साल मोबाईल पर 20 मुफ्त चैनल की पेशकश
करेगा। शुरुआत में मुंबई और दिल्ली में मोबाईल फोन पर सेवा प्रदान
करने की योजना है। प्रसारण की सुविधा एक एप्लीकेकेशन के जरिए प्रदान की जाएगी जो
मोबाइल फोन पर टेलीविजन सेवा प्रदान करने का काम करेगा।
प्रसार भारती के मुख्य
कार्यकारी जवाहर सरकार ने सीआईआई बिग पिक्चर सम्मेलन के मौके पर कहा कि दूरदर्शन
डीवीबी-टी2 लाइट प्रौद्योगिकी के जरिए यह सेवा प्रदान करेगा जिसका उपयोग फिलहाल
एक डोंगल के जरिए किया जा सकेगा। उन्होंने कहा कि हम दफ्तर में 10-12 घंटे टेलीविजन नहीं देख
पाते।
ज्यादातर काम या तो टैबलेट या फिर मोबाइल फोन पर होता है। बहुत से लोग रोज
सफर करते हैं और वे बिना सेवा शुल्क प्रदान किए बैटरी चलने तक मोबाइल फोन पर चैनल
देख पाएंगे। इसे विज्ञापन से होने वाली आय से मदद मिलेगी।