- Back to Home »
- Entertainment / AjabGajab »
- दुकान खोलने की सोच रही........“गुत्थी”
Posted by : achhiduniya
28 April 2015
कॉमेडी गैंग का हिस्सा बनकर खुश हूं.........
मज़ाकिया प्रोग्राम मे हमेशा अपनी किरकिरी कराने वाली
“गुत्थी” उर्फ सुनील ग्रोवर का कहना है कि मैं फिक्शन कहानी और उनके शेड्यूल को नहीं
कर सकता।
हा अगर मेरे पास ईएमआई देने के लिए पैसे की कमी हो,तब भी मैं टीवी पर फिक्शन नहीं करूंगा। मैं उसकी बजाए एक दुकान खोल लूंगा।
कॉमेडी नाइट्स विद कपिल में गुत्थी का कहना है कि मुझे टीवी पर फिक्शन का आइडिया पसंद
नहीं है। मैंने फनी शोज के अलावा टीवी पर कोई फिक्शन नहीं
किया है।
भारत में जिस तरह का रूटीन है और जितने दिनों तक ये शूट किया जाता है,वो थकाने वाला है।आप को बता दे कि सुनील जल्द ही अभिनेता अक्षय कुमार और श्रुति
हासन की फिल्म गब्बर इज बैक में नज़र आएंगे।