- Back to Home »
- Lifestyle / GreatAchievers »
- #ThankYouPM देश दे रहा मोदी जी को धन्यवाद........
Posted by : achhiduniya
27 April 2015
असली धन्यवाद तो हमारी उस महान
संस्कृति का है, जिसने हमें………
भूकंप के तुरंत बाद नेपाल और भारत के प्रभावित हिस्सों को लेकर बचाव दल भेजने से चारों ओर मोदी की तारीफ हो रही है। वही पीएम मोदी ने ट्वीट किया:- हमें अपने सेनाओं, एनडीआरएफ (नैशनल डिजास्टर रेस्पॉन्स फोर्स) टीमों, डॉक्टरों और सभी वॉलंटियर्स का शुक्रिया अदा करना चाहिए। उनका भी शुक्रिया करना चाहिए जो नेपाल में हर संकट से जूझते हुए सामान्य हालात करने में लगे हैं।
सोशल मीड़िया पर #ThankYouPM ट्रेंड कर रहा है, वहीं पीएम ने इसी हैशटैग के जरिए भारतीय डॉक्टरों, भारतीय सैन्यकर्मियों और रेस्क्यू टीमों को शुक्रिया अदा किया है। पीएम मोदी ने ट्वीट्स के जरिए कहा-जो लोग#ThankYouPM कह रहे हैं, मैं उन्हें धन्यवाद देता हूं लेकिन साथ ही मैं कहूंगा कि असली धन्यवाद तो हमारी उस महान संस्कृति का है, जिसने हमें सेवा परमो धर्म सिखाया है।
![]() |
शुक्रिया देश वासियो.... |