- Back to Home »
- Technology / Automotive »
- ये 4जी....4जी क्या है.....? ये 4जी.......4जी.....4जी.का मतलब..........
Posted by : achhiduniya
22 May 2015
सबसे पहले यह समझने की जरूरत है कि 4जी तकनीक मोबाइल गैजट्स में इस्तेमाल होने वाली 'वायरलेस' तकनीक है। यह घरों में तार बिछाकर दिए जाने वाले ब्रॉडबैंड इंटरनेट कनेक्शनों
(वायर्ड, एडीएसएल) से अलग है। 3जी की तरह यह उन गैजट्स के लिए है, जिनमें मोबाइल सिम कार्ड लगता है, जैसे स्मार्टफोन, टैब्लेट और डेटा कार्ड। स्मार्टफोन के जरिए फोन करने और उनमें इंटरनेट से
जुड़े कामकाज करने के लिए आप 4जी का इस्तेमाल करेंगे।
लैपटॉप या डेस्कटॉप कंप्यूटर में डेटा कार्ड लगाकर इंटरनेट ऐक्सेस करने के लिए भी इसका इस्तेमाल कर सकते हैं। अगर आप घर में 4जी के जरिए इंटरनेट कनेक्टिविटी चाहते हैं, तो डेटा कार्ड का इस्तेमाल करें। अपने मोबाइल फोन या लैपटाप,कंप्यूटर में इंटरनेट का इस्तेमाल करने के लिए आप क्या करते हैं? 2जी, 3जी, Edge या GPRS तकनीकों का इस्तेमाल करते हैं। ये सभी वायरलेस दूरसंचार तकनीकें हैं, जिनके जरिए साउंड और डेटा का ट्रांसमिशन होता है।
1जी (ऐनालॉग) फर्स्ट जेनरेशन, 2जी (डिजिटल) सेकंड जेनरेशन और 3जी (स्पीड स्पेक्ट्रम) थर्ड जेनरेशन की दूरसंचार तकनीक है, जबकि 4जी फोर्थ जेनरेशन की 4जी एक मोबाइल दूरसंचार तकनीक है, जिसका इस्तेमाल वॉयस टेलिफोन कॉलिंग के लिए भी किया जा सकता है और मोबाइल ब्रॉडबैंड इंटरनेट ऐक्सेस के लिए भी। यह 2जी और 3जी से ज्यादा ताकतवर है। इसमें इंटरनेट की स्पीड बढ़ जाती है और कम समय में ज्यादा डेटा डाउनलोड किया जा सकता है।
जब आप 4जी कनेक्शन लेंगे, तो अपने स्मार्टफोन में बातचीत से लेकर चैट और इंटरनेट सर्फिंग से लेकर वॉट्सऐप तक का इस्तेमाल उसी के जरिये करेंगे।4जी आधारित कनेक्शनों में 3जी की तुलना में पांच से दस गुना तक ज्यादा इंटरनेट स्पीड मिलती है।- आप अपने स्मार्टफोन पर बिना रुके, बिना बफरिंग के मोबाइल टीवी देख सकेंगे। वेब पेजों के लोड होने में कोई देरी नहीं होगी। स्काइप और गूगल हैंगआउट्स जैसे विडियो कॉल ज्यादा सुगमता से हो सकेंगे।
ऑनलाइन मल्टीप्लेयर गेम खेलना आसान हो जाएगा। सॉफ्टवेयर, ऐप्स और फाइलें झटपट डाउनलोड होने लगेंगी। यूट्यूब जैसी साइटों पर बिना देरी के हाई क्वॉलिटी (फुल एचडी) विडियो देख सकेंगे। फोटो और विडियो डाउनलोड और अपलोड करना तेज रफ्तार से मुमकिन होगा। विडियो कॉन्फ्रेंसिंग में अच्छी विडियो क्वॉलिटी रहेगी और मेसेज पाने के लिए कोई इंतजार नहीं करना होगा।
इंटरनेट बेस्ड सर्विसेज, क्लाउड टूल आदि का इस्तेमाल करीब-करीब उसी रफ्तार से हो सकेगा, जैसे ये आपके अपने गैजट में मौजूद हैं। आपका ओवरऑल इंटरनेट एक्सपीरियंस बेहतरीन हो जाएगा।
लैपटॉप या डेस्कटॉप कंप्यूटर में डेटा कार्ड लगाकर इंटरनेट ऐक्सेस करने के लिए भी इसका इस्तेमाल कर सकते हैं। अगर आप घर में 4जी के जरिए इंटरनेट कनेक्टिविटी चाहते हैं, तो डेटा कार्ड का इस्तेमाल करें। अपने मोबाइल फोन या लैपटाप,कंप्यूटर में इंटरनेट का इस्तेमाल करने के लिए आप क्या करते हैं? 2जी, 3जी, Edge या GPRS तकनीकों का इस्तेमाल करते हैं। ये सभी वायरलेस दूरसंचार तकनीकें हैं, जिनके जरिए साउंड और डेटा का ट्रांसमिशन होता है।
1जी (ऐनालॉग) फर्स्ट जेनरेशन, 2जी (डिजिटल) सेकंड जेनरेशन और 3जी (स्पीड स्पेक्ट्रम) थर्ड जेनरेशन की दूरसंचार तकनीक है, जबकि 4जी फोर्थ जेनरेशन की 4जी एक मोबाइल दूरसंचार तकनीक है, जिसका इस्तेमाल वॉयस टेलिफोन कॉलिंग के लिए भी किया जा सकता है और मोबाइल ब्रॉडबैंड इंटरनेट ऐक्सेस के लिए भी। यह 2जी और 3जी से ज्यादा ताकतवर है। इसमें इंटरनेट की स्पीड बढ़ जाती है और कम समय में ज्यादा डेटा डाउनलोड किया जा सकता है।
जब आप 4जी कनेक्शन लेंगे, तो अपने स्मार्टफोन में बातचीत से लेकर चैट और इंटरनेट सर्फिंग से लेकर वॉट्सऐप तक का इस्तेमाल उसी के जरिये करेंगे।4जी आधारित कनेक्शनों में 3जी की तुलना में पांच से दस गुना तक ज्यादा इंटरनेट स्पीड मिलती है।- आप अपने स्मार्टफोन पर बिना रुके, बिना बफरिंग के मोबाइल टीवी देख सकेंगे। वेब पेजों के लोड होने में कोई देरी नहीं होगी। स्काइप और गूगल हैंगआउट्स जैसे विडियो कॉल ज्यादा सुगमता से हो सकेंगे।
ऑनलाइन मल्टीप्लेयर गेम खेलना आसान हो जाएगा। सॉफ्टवेयर, ऐप्स और फाइलें झटपट डाउनलोड होने लगेंगी। यूट्यूब जैसी साइटों पर बिना देरी के हाई क्वॉलिटी (फुल एचडी) विडियो देख सकेंगे। फोटो और विडियो डाउनलोड और अपलोड करना तेज रफ्तार से मुमकिन होगा। विडियो कॉन्फ्रेंसिंग में अच्छी विडियो क्वॉलिटी रहेगी और मेसेज पाने के लिए कोई इंतजार नहीं करना होगा।
इंटरनेट बेस्ड सर्विसेज, क्लाउड टूल आदि का इस्तेमाल करीब-करीब उसी रफ्तार से हो सकेगा, जैसे ये आपके अपने गैजट में मौजूद हैं। आपका ओवरऑल इंटरनेट एक्सपीरियंस बेहतरीन हो जाएगा।