- Back to Home »
- Discussion »
- गर्भपात [Abortion] एक गंभीर समस्या.......
Posted by : achhiduniya
31 May 2015
आज कल लोग पश्चिमी संस्क्रती की ओर झुकते दिखाई देते है।आए दिन गलत तरीके से
उत्पन्न शारीरिक रिश्तो [अनैतिक संबंधो] का परिणाम जिसे लोग पहले तो नजर अंदाज करते
है,लेकिन जब स्थति गंभीर हो जाती है
तब युवा पीड़ी को आगे गर्भपात के सिवा कोई विकल्प नजर नही आता।
जिसके चलते वे डॉक्टरों
को अपने गर्भ मे पल रहे बच्चो को संसार मे आने से पहले ही वापस भेजने का प्लान बनाते
है। गर्भपात कराने वाली महिलाओं में युवतियों की
संख्या लगातार बढ़ती जा रही है। युवा वर्ग में अवांछित गर्भ को खत्म करने का
प्रचलन बढ़ता जा रहा है। गर्भपात कराने वाली महिलाओं में 20 व 25 साल से कम उम्र की महिलाओं, कॉलेज मे पढ़ने वाली युवतियो
और बाल विवाह की बच्चियो की संख्या सबसे अधिक हैं।
एक रिपोर्ट के मुताबिक गर्भपात
करवाने वाली ज्यादातर युवतियां यूनिवर्सिटी की छात्राएं होती हैं। इतना ही नहीं कुछ
निजी अस्पतालों की ओर से दर्द रहित गर्भपात के भ्रामक प्रचार भी किया जाता है। इस वजह से भी युवा पीढ़ी इस मामले को गंभीरता से
नहीं लेती।
रिपोर्ट में कहा गया कि शादी से पूर्व यौन संबंध बनाने वाली किशोरियों
या युवतियों में से 20 फीसदी से अधिक में गर्भ अवांछित होते
हैं और उसमें से 91 फीसदी गर्भपात करवाती हैं। डॉक्टर्स भी इस बात का नाजायज फायदा लेकर मुँह मांगी रकम
लेते है।
भारत मे लिंग भेद जाँच करना और बिना इजाजत गर्भपात करना – कराना जुर्म है।एक आकडे के मुताबिक
भारत मे तकरीबन 90 लाख से अधिक गर्भपात होते है। वही चीन में हर साल 1.30 करोड़ से अधिक गर्भपात किए जाते हैं।