- Back to Home »
- International News »
- ड्रैगन (चीन) और हाथी (हिंदुस्तान)आगे बढने के लिए हाथ मिलाते हैं तो..........
Posted by : achhiduniya
15 May 2015
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने चीन के राष्ट्रपति शी जिनपिंग से
मुलाकात की राष्ट्रपति से मुलाकात के दौरान पीएम ने उनसे गर्मजोशी से हाथ मिलाया।
पीएम मोदी ने कहा कि उनका सम्मान सवा अरब भारतीयों का सम्मान है। पीएम ने ये भी
कहा कि दोनों देशों ने सांस्कृतिक विरासत को जोड़ा है।
पीएम ने शिंग शान मंदिर
पहुंचकर शांति के लिए प्रार्थना की। भारत और चीन आपसी
अविश्वास से उबर कर यदि संबंध मजबूत बनाते हैं, तो एशिया में
क्रांतिकारी परिवर्तन हो सकता है। यह बात चीन की सरकारी मीडिया ने प्रधानमंत्री
नरेंद्र मोदी की यात्रा के मद्देनजर कही। सरकारी अखबार 'ग्लोबल टाइम्स' ने अपने एक लेख
में कहा कि जिसे थोडी भी भू-राजनीतिक स्थितियों का ज्ञान है.
वह इस बात को
समझता है कि यदि चीन व भारत आगे बढने के लिए हाथ मिलाते हैं तो एशिया के राजनीतिक
और आर्थिक परिदृश्य में कैसे क्रांतिकारी बदलाव आ सकते हैं,हालांकि लोगों को
यह भी पता है कि ड्रैगन (चीन) और हाथी (हिंदुस्तान-भारत) के बीच हमेशा आपसी भरोसे
का अभाव रहता है। लेख में भरोसे के अभाव की वजह का जिक्र करते हुए कहा गया कि
एक-दूसरे का पूरक बनने से दोनों देशों के बीच अधिक प्रतिस्पर्धा का माहौल है। मंदिर के बाहर
पीएम मोदी की एक झलक पाने के लिए लोगों में खासा उत्साह देखने को मिला।