- Back to Home »
- Entertainment / AjabGajab »
- उड़े हँसी के गुब्बारों के साथ........
Posted by : achhiduniya
16 May 2015
बस कर पगले ! रुलाएगा क्या ? चल अंदर चल … !
@ प्रेमसुख बहुत दिनों से परेशान था, उसका दोस्त उससे मिलने आया…!!
प्रेमसुख- चार
महीने पहले लोन लेकर मैंने गाड़ी ली, लेकिन किश्त ना भर पाने के कारण बैंक वाले गाड़ी ले गए।
चमन- अच्छा तो तू इसीलिए परेशान है…!!
प्रेमसुख- नहीं यार, मैं सोच रहा था कि अगर काश मैंने शादी के समय भी लोन लिया होता तो कितना अच्छा होता…!!!
चमन- अच्छा तो तू इसीलिए परेशान है…!!
प्रेमसुख- नहीं यार, मैं सोच रहा था कि अगर काश मैंने शादी के समय भी लोन लिया होता तो कितना अच्छा होता…!!!
.jpg)
@ एक नेता भाषण दे रहा था- स्त्री को अबला
कहना उसका अपमान है।
तभी भीड़ में से
आवाज आई- तो फिर ठीक है, आप एक बार बला कहकर भी देख लीजिए…!!
@एक बार एक मुर्गी को कौवे से प्यार हो गया। जब ये बात मुर्गे को पता चली
तो वो मुर्गी के पास
प्रेम विनय लेकर पहुंचा।
और बोला,
मुझ मे क्या कमी रह
गई?
स्मार्ट हूँ, कौवे से ज्यादा खूबसूरत हूँ। तुम्हारी बिरादरी का हूँ।
मुर्गी बोली,
मै तुम्हारे जज्बातों की क़द्र करती हूँ,
लेकिन वो एयरफोर्स में हैं।
@तीन आदमी मरने के बाद भगवान के पास पहुंचे.
पहला आदमी : मैं पुजारी था. मैंने आपकी बड़ी सेवा की
है. मुझे स्वर्ग में भेजिए.
भगवान : इसे नरक में ले जाओ.
दूसरा आदमी : मैं डॉक्टर था. मैंने जीवन भर बीमार लोगों
की सेवा की है…..
भगवान : इसे भी नरक में ले जाओ.
तीसरा आदमी : मैं एक शादी-शुदा आदमी था…….
भगवान (भावुक होकर) : बस कर पगले ! रुलाएगा क्या ? चल अंदर चल … !
.jpg)
@संताः आपने महिलाओं को इतना खूबसूरत क्यों बनाया है
भगवानः ताकि तुम उन्हें प्यार कर सको
संताः फिर आपने उन्हें इतना बेवकूफ क्यों बनाया है
भगवानः ताकि वो भी तुम्हें प्यार कर सकें