- Back to Home »
- Job / Education »
- नग्न आओ डिग्री ले जाओ......नही तो फेल हो......
Posted by : achhiduniya
13 May 2015
मैं
अपनी बेटी को अब स्कूल नहीं भेजूंगी........
आपको
यह जानकार आश्चर्य जरूर होगा की यह क्या बात है लेकिन यूनिवर्सिटी ऑफ कैलिफोर्निया, सेन डियेगो
में एडवांस्ड विजुअल आर्ट्स क्लास के लिए छात्रो- छात्राओ के लिए यह बात कही गई है।
इस कक्षा में शरीर के बॉडी आर्ट और परफॉर्मेस आर्ट के इतिहास के बारे में पढ़ाया
जाता है, जिससे मनुष्य अपनी सुंदरता को पहचान सके।
छात्रों
को लाक्षणिक रूप से या भावनात्मक रूप से नग्न होकर आने का प्रस्ताव दिया था। एसोशिएट
प्रोफेसर रिकार्डो डोमिनगुएज पिछले 11 सालों से विजुअल
आर्ट्स 104ए: परफॉर्मिंग द सेल्फ पढ़ाते आ रहे हैं। इस विषय
का शीर्षक द इरॉटिक सेल्फ है। वहीं रिकार्डो अपनी शिक्षा पद्धति से पूरी तरह सहमत
हैं। 55 वर्षीय रिकार्डो ने स्थानीय चैनल केजीटीवी को बताया
कि मेरी कक्षा के अंत में हम कई भावों का प्रदर्शन कर चुके हैं। नग्न होना भी एक
तरह का भाव प्रदर्शन है। इस तरह लड़के-लड़कियां अपने मन को पहचान पाते हैं।
परफॉर्मेस आर्ट और बॉडी आर्ट के लिए यह एक कैनवस है और सबकुछ पूरे नियंत्रण में
रहता है। अगर छात्र इससे असहज महसूस कर रहे हैं, तो वे मेरी
कक्षा न लें। यूनिवर्सिटी ऑफ कैलिफोर्निया, सेन डियेगो में
एडवांस्ड विजुअल आर्ट्स क्लास की अंतिम परीक्षा के लिए छात्रों को नग्न होकर
हिस्सा लेने को कहा गया है। कपड़े उतारने पर डिग्री मिलने की इस अजीब मांग से
अभिभावकों और यूनिवर्सिटी प्रशासन में हंगामा मच गया है।
हालांकि रिकार्डो की एक
छात्रा की मां ने यह आरोप लगाया है कि उन्होंने सभी छात्रों को नग्न आने को कहा है,
ऐसा नहीं करने पर वे फेल कर दिए जाएंगे। महिला ने कहा मैं अपनी बेटी
को अब स्कूल नहीं भेजूंगी। इस हरकत ने मुझे सकते में डाल दिया है। क्लास में पास
होने के लिए नग्न होना कहां का नियम है।