- Back to Home »
- Lifestyle / GreatAchievers »
- कौनसी......? खबर और अखबार पड़ते है प्रधानमंत्री
Posted by : achhiduniya
28 May 2015
आम आदमी की बात करे तो रोज हर कोई किसी न किसी तरीके
से अपने आप को खबरों द्वारा अप-डेट रखना चाहता और रखता है,चाहे माध्यम इलेक्ट्रोनिक मीडिया हो,प्रिंट मीडिया हो,वेब न्यूज़ पोर्टल या सोशल मीडिया हो लेकिन क्या आप जानते है की अपने आप को
देश का प्रधान सेवक,प्रधान ट्रस्टी कहने वाले प्रधानमंत्री
नरेंद्र मोदी को हर सुबह कुछ ही समाचार पत्र पढ़ना पसंद है।
मंगलवार को समाचार
पत्रों में प्रकाशित विज्ञापन से इसके संकेत मिलते हैं। कई
समाचार पत्रों में प्रकाशित इस विज्ञापन में प्रधानमंत्री मोदी की मेज पर कम से कम
पांच समाचार-पत्र नजर आ रहे हैं। इन समाचार पत्रों में 'द ट्रिब्यून' सबसे ऊपर रखा है। इसके
बाद 'द हिंदू', 'द इकॉनोमिक टाइम्स', 'द एशियन एज' और 'द पायनियर' हैं।
मोदी को आमतौर पर पढ़ने का शौकीन माना जाता है। इसके अलावा मोदी अन्य समाचार पत्र भी पढ़ते है। ट्विटर और सोशल मिडिया मे भी उनकी ख़ासी दिलचस्पी है। जिसमे देश विदेश के अनेकों
विव्र्स दवारा फालों किए जाते है।