- Back to Home »
- Technology / Automotive »
- चेहरा दिखाने पर निकलेंगे पैसे...........
Posted by : achhiduniya
01 June 2015
ऑटोमेटेड टेलर मीशन (एटीएम) से अब तक पैसे और द्वाईया तो निकलते सुनी होगी आपने लेकिन
अब सिर्फ चेहरे को दिखाने से भी पैसे निकाले जा सकते है। अखबार साउथ चाइना मॉर्निंग पोस्ट ने चीन के अधिकारियों ने जानकारी दी है कि एक ऐसी ऑटोमेटेड
टेलर मीशन (एटीएम) तैयार की है, जो चेहरा पहचानने की तकनीक पर काम करती है।
इस मशीन को त्सिंगहुआ
विश्वविद्यालय और त्झेकवान टेक्नोलॉजी कंपनी ने मिल कर विकसित किया है। चीन के
अनुसंधनकर्ताओं ने कहा इसके इस्तेमाल से चोरी की घटनाओं पर अंकुश लगेगा।