- Back to Home »
- Tours / Travels »
- एक भी सड़क नही.......सड़को का काम करती नहरे.........
Posted by : achhiduniya
24 June 2015
दुनिया मे एक से बड़कर एक अजूबे है जहा एक तरफ कुबूब
मीनार, ताजमहल,लाल किला इस प्रकार की
अनेकों खूबसूरत जगह है जिसे देखकर मन से वाह-वाह निकलती है आज एक ऐसी ही खूबसूरत
जगह के बारे मे आपको जानकारी देने की कोशिश करेंगे। यह एक बहुत ही प्यारा सा गांव
हैं जहां एक भी सड़क नही है गांव में न गाड़ी दिखेगी न बाइक लेकिन इस गांव की
खूबसूरती देखकर आप यही बसने के लिए तैयार हो जाओगे।
नीदरलैंड में गिएथूर्न नाम का
एक प्रसिद्ध पर्यटन स्थल है इसे दक्षिण का वेनिस या नीदरलैंड का वेनिस भी किया
जाता है। इस गांव की स्थापना 1230 में हुई थी यहां इतना पानी
1170 में आयी एक भयंकर बाढ़ से आया था। धीरे-धीरे लोगों ने
यहां नहर बनानी शुरु कर दी। तब, शायद किसी को यह अंदाजा भी
नहीं होगा कि नहरों के कारण यह जगह दुनिया के नक्शे पर खूबसूरत पर्यटक स्थल के रूप
में छा जाएगी।
इस गांव से कुल 7.5 किलो मीटर लम्बी नहरें
निकलती है। नहरों से घिरे इस गांव में आपको कही भी जाना हो तो बोट से ही जा सकते
हैं। यहां इलेक्ट्रिक मोटर से नाव चलती है और इसी के जरिये लोग एक स्थान से दूसरे
स्थान पर जाते हैं। कुछ लोगों ने एक स्थान से दूसरे स्थान पर जाने के लिए लकड़ी के
छोटे-छोटे पुल भी बना लिये हैं। वर्ष 1958 में डच कॉमेडी
फिल्म फेनफेयर की शूटिंग यहां होने के कारण गिएथूर्न विश्व स्तर पर प्रसिद्ध हो
गया।