- Back to Home »
- Knowledge / Science »
- कुंभकर्ण की तरह सोए और पैसा कमाए........
Posted by : achhiduniya
10 June 2015
आपको याद होगा
रामायण का वह हिस्सा जिसमे रावण के भाई कुंभकर्ण को यह वरदान मिला था की वह 6 महीने
बिना किसी रुकावट के सो और जाग सकता है।उसी बात को सिद्ध करने और नए शोध को अंजाम देने
के लिए अमेरिका की स्पेस एजेंसी नासा ने यह पेशकश की है। 10 हफ्ते बिस्तर पर लेटे हुए बिताने जिसके तहत वो ऎसा करने वाले को 11.25 लाख (लगभग 18 हजार डॉलर) देंगे। नासा ने माइक्रोग्रेविटी पर लंबे समय तक रहने के
प्रभावों की स्टडी करने के लिए यह रिसर्च "बेड रेस्ट" बनाया है।
इसके
तहत प्रतिभागियों को बिस्तर पर 70 दिनों तक लेटे रहना होगा।
यानी हॉरिजोंटल स्थिति में ये पूरा समय बिताना होगा। यदि आप देर तक सोते है तो आपके लिए एक
अच्छी खबर है। एक सीमित समय
तक बिस्तर पर पडे रह सकते है तो आप भी एक साथ लाखों रूपए कमा सकते है। आपको पूरे 70 दिन तक बिस्तर पर आराम करना है तो आप उसे
तुरंत मना कर देंगे।
लेकिन ऎसा करने पर आपको मोटी रकम मिल रही हो तो फिर आपका जवाब
क्या होगा।इस स्टडी में साइंटिस्ट यह देखेंगे कि एस्ट्रोनॉट्स के लिए जीरो
गुरूत्वाकर्षण की स्थिति में मांसपेशियों, दिल और
हडिड्यों के कामकाज के लिहाज से कौन सी एक्सरसाइज बेस्ट रहेगी। लोगों को "बेड
रेस्ट" फेसिलिटी में शुरूआती दो-तीन हफ्तों तक रोजमर्रा की तरह ही बिताने
होंगे।